चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने वीर बाल दिवस 2025 के अवसर पर संगोष्ठी कार्यक्रम का किया आयोजन

चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने वीर बाल दिवस 2025 के अवसर पर संगोष्ठी कार्यक्रम का किया आयोजन

samacharvani.com
0

 


 रायपुर

 (समाचारवाणी)

चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी  भाटापारा के परियोजना निदेशक  मंगल पाण्डेय के मार्गदर्शन  में लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना कार्यालय भाटापारा में वीर बाल दिवस  2025 के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित कर उनके शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। संस्था के  परियोजना प्रबंधक दशोदी सिंह के द्वारा बताया गया कि हर साल 26 दिसंबर के दिन वीर बाल दिवस मनाया जाता है।  वीर बाल दिवस को सिक्खों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के चार पुत्रों की शहादत को चिन्हित करते हुए मनाया जाता है।  गुरु गोबिंद सिंह जी  के साहिबजादों ने धर्म और मानवता के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी थी।  



आउटरीच वर्कर धनंजय पटेल ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी की माता गुजरी अपने दो छोटे पोतों साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह के साथ छिपकर रह रही थी। दुर्भाग्य से वे मुगलों के हाथों पकड़ लिए गए। मुगल शासकों ने दोनों छोटे साहिबजादों  पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला। लेकिन उन्होंने सिख धर्म छोड़ने से इनकार कर दिया ।इसके बाद उन्हें दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया। सभी पीढ़ियों के लाखों लोग आज भी उनके विश्वासों और आदर्शों को कायम रखने के लिए उनके साहस से प्रेरित होते हैं।  




कार्यक्रम को सफल बनाने में  परामर्शदाता सुलोचना देवांगन, अनुश्रवन एवं मूल्यांकन अधिकारी सह लेखपाल दशोदा साहू, आउटरीच वर्कर प्रियंका मेश्राम, अनिता लहरे, बिन्देश्वरी टंडन, रिंकी देवदास एवं रजनी साहू हिरामनी पैकरा, शालिनी सिंह, मुस्कान सिंह, गुंजन साहू, धना बाई एवं रुकमणी साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Samachar vani news 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)