पुलिस आरक्षक भर्ती में सहायता हेतु हेल्प डेस्क स्थापित

पुलिस आरक्षक भर्ती में सहायता हेतु हेल्प डेस्क स्थापित

samacharvani.com
0

 


 बलरामपुर

(समाचारवाणी)

छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 में जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अन्तर्गत आने वाले सभी अभ्यर्थियों को पुलिस भर्ती से संबंधित किसी भी समस्या के निदान हेतु हेल्प डेस्क रक्षित केन्द्र बलरामपुर में स्थापित किया गया है।

 हेल्प डेस्क के प्रभारी अधिकारी के रूप में श्री कमलेश्वर भगत, उप पुलिस अधीक्षक अजाक, बलरामपुर को तथा इनके सहायतार्थ श्री विमलेश कुमार देवांगन, रक्षित निरीक्षक बलरामपुर (मोबाईल नंबर 94791-93807) एवं आरक्षक क्रमांक 1114 रितेश गिरी (मोबाईल नंबर 88393-71277) को नामांकित किया गया है।

 आवेदक/अभ्यर्थी पुलिस भर्ती से संबंधित किसी भी समस्या के निदान के लिए रक्षित केन्द्र बलरामपुर में स्थापित हेल्प डेस्क में अपनी समस्याओं के संबंध में दिनांक 12,13 एवं 14 दिसम्बर, 2025 को प्रथम शिफ्ट में सुबह समय 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एवं द्वितीय शिफ्ट में समय 03:30 से 05:30 बजे तक निराकरण हेतु सम्पर्क कर कर सकते हैं, प्राप्त समस्याओं का उचित समाधान/निराकरण कर संबंधित को सूचित किया जावेगा।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)