हिन्दू सम्मेलन में लिया गया संगठन निर्माण और राष्ट्रीय हित का संकल्प

हिन्दू सम्मेलन में लिया गया संगठन निर्माण और राष्ट्रीय हित का संकल्प

samacharvani.com
0




 राजपुर 

(समाचारवाणी) 

राजपुर गांधी चौक के पास प्रकाश पेट्रोल पंप के सामने आज विशाल हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया।इस हिंदू सम्मेलन में संस्कृति  एवं सामाजिक एकता, राष्ट्र हित, समाज हित में आगे बढ़ने, नव चेतना का आह्वान किया गया।

आज हिंदू सम्मेलन में भागवत ध्वज के साथ भारत माता एवं बजरंगबली सीताराम भगवान की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दी प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया हर्ष पूर्ण माहौल में हिंदू एकता और  आदर्श सामाजिक संरचना, राष्ट्रीय हित के लिए नागरिकों के योगदान हेतु प्रेरित किया गया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति एवं प्रेरणा गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम आयोजन समिति द्वारा दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ इस कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में हिंदू जागरण,राष्ट्रीय एकता, संगठन एवं जन जागरण, सामाजिक चेतना का उद्घोष किया गया।कार्यक्रम में श्री  रमा शंकर पैकरा, मालती देवी,अभय कुम्भकार,  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,जिला बलरामपुर आत्म शरण उपाध्याय, प्रदेश मंत्री शिवनाथ यादव,  जिला महामंत्री संजय सिंह,प्रवीण अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष विनय भगत नगर पंचायत अध्यक्ष धर्म सिंह,शिवनाथ जायसवाल, शशिकला भगत,प्रदीप जायसवाल,संतोष पाण्डेय,मनोज गुप्ता,अनिल गुप्ता, उमेश झा,जगवंशी यादव,सुरेश सोनी दीपक मित्तल,उदय यादव, संतोष तिवारी,बदरू गुप्ता, अनूप अग्रवाल, पूरन जायसवाल, अनिल तिवारी, गौरव उपाध्याय,अशोक बंसल, गोविन्द अग्रवाल, संजय यादव, रूद्र, जय सिंह,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।





 आरएसएस  के जिला प्रभारी श्री आत्मशरण उपाध्याय एवं श्री अभय कुंभकार ने हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रखर राष्ट्रवाद के साथ जन चेतना, और सांस्कृतिक पुनर्स्थापना हेतु संकल्प के साथ मातृभूमि के प्रति समर्पण,और देश हित में युवा वर्ग को नई ऊर्जा के साथ संगठित होने का संदेश दिया।


(Samachar vani news, ambikapur )

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)