37 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अंतर्गत स्कली छात्र-छात्रओं के द्वारा ‘‘यातायात जागरूकता रैली’’ का हुआ आयोजन

37 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अंतर्गत स्कली छात्र-छात्रओं के द्वारा ‘‘यातायात जागरूकता रैली’’ का हुआ आयोजन

samacharvani.com
0


वृहद् ‘‘ जागरूकता रैली’’ में शामिल हुये लगभग 320 स्कूली छात्र-छात्राओं ने ‘‘यातायात जागरूकता नारे लगाकर किया आम जनों को जागरूक।



बलरामपुर

(समाचारवाणी)

 बलरामपुर  पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर  के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में ‘‘37 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ का आयोजन 1जनवरी से 31जनवरी तक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज  जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस लाईन से जिले के समस्त स्कली छात्र-छात्रओं के द्वारा वृहद ‘‘यातायात जागरूकता रैली’’ का आयोजन किया गया।



जागरूकता रैली को यातायात प्रभारी श्री विमलेश देवांगन द्वारा रवाना किया गया, जो रैली पुलिस लाईन से प्रारंभ होकर चांदो चैक होते हुये श्रीराम चैक तक पुनः वापस पुलिस लाईन तक निकाली गई। इस जागरूकता रैली के दौरान यातायात प्रभारी एवं टीम द्वारा पूरे नगर में यातायात पाॅम्पलेट का वितरण करते हुये आम जनों को यातायात नियमो का पालन करने अपील कि गई। साथ ही दोपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने को प्रेरित किया गया। इन्होंने बिना हेलमेट वाहन न चलाने,तथा वाहन संबंधी सभी प्रकार के दस्तावेजों को हमेशा वाहन के साथ रखना चाहीए। नाबालिक को किसी भी परिस्थिति में वाहन चलाने की अनुमति नही देने समझाईश दिया। यातायात जागरूकता रैली में जिला मुख्यालय बलरामपुर के समस्त स्कूलों से आये लगभग 320 छात्र-छत्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा जोर शोर से यातायात जागरूकता के नारे लगाये गये।

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने यातायात प्रभारी श्री विमलेश कुमार देवांगन, सउनि जबलून कुजूर, प्र.आर चा 08 अमित मिंज, एवं यातायात की समस्त टीम तथा विभिन्न विद्याालयों से आये छात्रों एवं उनके अध्यापकों के साथ साथ जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)