हर व्यक्ति का होगा मुफ़्त इलाज़,आयुष्मान कार्ड की दिक्कत होगी अब दूर
अंबिकापुर (समाचारवाणी)
राजपुर ब्लॉक में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ की भाजपा सरकार उम्मीदों पर खरी उतरेगी।मोदीजी की गारंटी पर आपने भरोसा किया है अब गारंटी पूरी करने की बारी हमारी है। युवा वर्ग को रोज़गार देने हम कृत संकल्पित हैं। एक लाख भर्तियां शीघ्र कराई जाएगी।अब हर व्यक्ति को प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
बरियों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में इन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कैम्प में ही हर समस्या का समाधान करें। शिविर में ग्रामीणों की काम उपस्थिति होने पर इन्होंने कहा कि सभी शिविरों की सूचना और प्रचार प्रसार गांवों तक होना चाहिए।आयुष्मान कार्ड,राशन कार्ड,उज्जवला गैस, पेंशन स्कीम,वन अधिकार, मजदूरी भुगतान, लाभकारी योजना का लाभ हर पात्र हितग्राही को बिना परेशानी मिलनी चाहिए।जनमन योजना से हर कोरवा परिवारों को उनकी बसाहट पर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि सरकार आपकी उम्मीदों पर खरा उतरना चाहती है। संकल्प यात्रा कार्यक्रम का संयोजन एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर,तहसीलदार एवं जनपद पंचायत सीईओ यशवंत कुमार ने किया।
लड्डूओं से तौला गया स्वास्थ्य मंत्री को, हुआ जोरदार कण में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल को शैला नृत्य के साथ अगुवानी की गई। आतिशबाजी और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। बरियों में मंडल महामंत्री जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को लड्डुओं से तोला गया। शैला नर्तक दलों ने सभी अतिथियों का अभिवादन किया ।इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, कमलभान सिंह, भाजपा नेता प्रवीण अग्रवाल, जिला महामंत्री संजय सिंह, शिवनाथ यादव, प्यारेलाल जयसवाल, मुकेश गुप्ता, छोटू जायसवाल, अमित जायसवाल आकाश गुप्ता, संजय जायसवाल, सुनील जायसवाल सहित बड़ी संख्या में बरियों क्षेत्र के नागरिक शामिल रहे।
लचर स्वास्थ्य सुविधा ठीक कराने ग्रामीणों द्वारा हुई मांगप्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल को राजपुर विकासखण्ड में लचर स्वास्थ्य सुविधा और राजपुर में मरीजों को सही इलाज़, सभी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध न होने, की जानकारी दी गई और जरूरी स्वास्थ्य सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देने की मांग उठाई गई। रेवतपुर, बरियों,में कई बार मरीजों को सही इलाज़ नहीं मिलने पर सुधार करने की मांग ग्रामीणों ने की।
अंबिकापुर अस्पताल में नई चले स्मार्ट कार्ड साहेब..
सरगुजा के निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड द्वारा इलाज़ में सहमत नहीं होने महंगा बिल भरना होता है। पर मुफ़्त इलाज़ की सुविधा हेतु आयुष्मान कार्ड स्वीकार करने की व्यवस्था बनाई जाए ऐसी मांग रखी गई।


