परंपरा, संस्कृति को कायम रखने जारी हैं लोक परब

परंपरा, संस्कृति को कायम रखने जारी हैं लोक परब

samacharvani.com
0

तीन दिवसीय संक्रांति मेला का समापन, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत 



राजपुर (बलरामपुर)

(समाचारवाणी)

मकर संक्रांति पर्व 2024 के तीन दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन के समापन अवसर पर कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सामरी विधायक विधायक उद्देश्वरी पैकरा , विशिष्ट अतिथि मे पूर्व विधायक चिंतामणि महाराज जी,  वरिष्ठ नेता  मेजर अनिल सिंह , जनपद शंकरगढ़ के अध्यक्ष शिवशंकर मराबी मौजूद रहे। मेला समिति के अध्यक्ष  मुकेश गुप्ता ने कार्यक्रम का संयोजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में संध्या पर विशिष्ठ अतिथि पूर्व संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज ने अंचल वासियों को अपनी परंपरा संस्कृति को कायम रखने की बात कही। वरिष्ठ भाजपा नेता मेजर अनिल सिंह ने सभी कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुति की सराहना कर पर्व पर बधाई दी। शंकरगढ़ के जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवशंकर मराबी ने कहा कि आदिवासी संस्कृति के सरंक्षण संवर्धन और आपसी भाईचारे, लोक संस्कृति हेतु ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।

 सांस्कृतिक कार्यक्रम मे डांस प्रतियोगिता मे 18 टीमों ने भाग लिया ,जिसमे बेहतरीन मंचीय कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई।  सीतापुर सुरवीर ग्रुप को प्रथम पुरस्कार 5100 रुपए, दितीय पुरस्कार वंदना स्कूल भिलाई को 3100 रुपए ,तृतीय पुरस्कार द मर्ज ग्रुप अंबिकापुर को 2100 रुपए दिए गए। मुख्य अतिथि सामरी विधायक श्रीमती उधेश्वरी पैकरा के हाथो सभी को पुरस्कार वितरित किया गया।  सांत्वना पुरस्कार मे बिंदास ग्रुप बरियो, डांस ग्रुप बघिमा,सुहाना मंडल अंबिकापुर,जिया थापा अंबिकापुर, हाई स्कूल बरियों से बच्चो को दिया गया। सभी अतिथियों का स्वागत कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि  के द्वारा उद्बोधन क्षेत्र वासियों को संक्रांति पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार पूरे उत्साह से आयोजन हो रहा है सभी आयोजक बधाई के पात्र हैं। बरिओ अंचल  मे मेला को हर साल भव्य रूप मे कराने हर संभव मदद किया जाएगा। आभार प्रकट करते हुए गांव के सरपंच मोहन राम द्वारा संबोधित कर सबके सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया। लोक कलाकार टीम ने रंगारंग प्रस्तुति दी। मेला में दूर दराज के इलाकों से आए ग्रामीणों ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर मेला का आनंद लिया वहीं गागर नदी तट पर पिकनिक मनाने आए लोगों ने परिवार सहित पहुंचकर पिकनिक का भी आनंद लिया।

आयोजन में मेला आयोजन मे कमेटी के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा ।साथ मे शुभम सोनी , योगेश यादव ,सुरेश अग्रवाल , कमला प्रसाद मोहन राम, सुरेश यादव ,नरेश यादव ,राजेंद्र सरपंच बरियो रवि टेकाम , सरपंच बादा सतनाम , एवम ग्रामवासी उपस्थित रहे।






एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)