आम जनों को मिलेगी राहत,अब शिविरों में होंगे कई काम

आम जनों को मिलेगी राहत,अब शिविरों में होंगे कई काम

samacharvani.com
0

  •  विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में वंचितों को मिला नया अवसर।
  • राजपुर नगर पंचायत द्वारा आयोजित शिविर में लाभ लिया नागरिकों ने।



बलरामपुर (समाचारवाणी)

राजपुर नगर पंचायत द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का गरिमामय आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह ने कहा कि मोदी जी की गारंटी को शत प्रतिशत हितग्राहियों तक पहुंचने के लिए इस शिविर के माध्यम से सभी हितग्राहियों को स्थल पर सुविधा दिलाने का अभिनव पहल शुरू हो रहा है। नगर पंचायत राजपुर का प्रयास है कि सरकार की योजनाएं घर-घर तक पहुंचे। और हम वंचित और गरीब तबको के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे। 
पौनी पंसारी मार्केट राजपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में विकास की कहानियों को दर्शाते हुए विकसित भारत की तस्वीर से सजे कैलेंडर का विमोचन भी हुआ। राजपुर के अतिथियों की मौजूदगी में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ द्वारा प्रधानमंत्री मोदी जी का संदेश, राष्ट्रीय कार्यक्रम जनहित की कल्याणकारी योजनाएं और सफलता की कहानियों का फिल्म प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम का संयोजन सीएमओ नगर पंचायत राजेश कुशवाहा ने किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत उपाध्यक्ष जय गोपाल अग्रवाल ने कहा कि भाजपा शासन में समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की गंगा बढ़ाने के लिए कई अभिनव योजनाएं संचालित की जा रही हैं। नगर पंचायत राजपुर हर वार्ड में जाकर सर्वे के उपरांत सभी हितग्राहियों का चयन कर रही हैऔर उन तक योजनाओं की पहुंच बनाने का प्रयास किया जा रहा है ।लगातार नगर में बुनियादी सुविधाएं विस्तारित करने का हमारा प्रयास है ।भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल ने कहा कि आम जनता को हम बेहतर सुविधाएं दे सके ऐसा हमारा प्रयास रहेगा। पौनी पंसारी मार्केट को व्यवस्थित करके सब्जी मार्केट को नया रूप दिया जाएगा। और साप्ताहिक बाजार स्थल को व्यवस्थित कर नगर पंचायत में विद्युत ,प्रकाश, पेयजल , बाज़ार, सड़क, नाली, सफ़ाई की समुचित व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम में शिवनाथ जायसवाल ,सतीश सिंह , खोरेन खलखो ने भी संबोधित किया। सीएमओ राजेश कुशवाहा ने नागरिकों का आभार प्रदर्शित करते हुए कहा कि जन सहयोग और नागरिकों के परस्पर सहयोग द्वारा ही हम नगर के विकास की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं ।सभी पार्षद और नगरवासी साथ मिलकर चलेंगे तो हम विकास के अपेक्षित लक्ष्य को पूरा कर पाएंगे। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला गैस, पेंशन, महिला समृद्धि, स्वरोजगार के सभी योजना की जानकारी देकर हितग्राहियों को शिविर में लाभ दिया गया।
सभी विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा स्टॉल भी लगाया गया था। कार्यक्रम में  योजनाओं की जानकारी का बुकलेट और कैलेंडर का विमोचन कर उसे नागरिकों को सोपा गया। इस कार्यक्रम में विष्णुदेव तिवारी,बुंदकुवर पैकरा , रेणु त्रिपाठी, पुरनचंद जयसवाल, पंकज कुमार, अभियंता मुकेश दुबे, लेखापाल शिव शंकर गुप्ता ,गौरव सिंह ,अनुराग तिवारी, शुभम तिवारी, जय सिंह,लखपति आदि मौजूद रहे।





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)