जंगली हाथियों ने ग्रामीण को कुचला, हुई मौत

जंगली हाथियों ने ग्रामीण को कुचला, हुई मौत

samacharvani.com
0

 हाथियों के चपेट में आने से वृद्ध की मौत 










सूरजपुर (समाचारवाणी)

प्रतापपुर से महज कुछ तीन किलोमीटर दूरी पर ग्राम पंचायत चांची डाड़ यादव पारा नदी के समीप सुबह स्वच्छत करने के लिए अधरुवा नाला में बोधन यादव पिता स्व मन्नु की आज सुबह जंगली हाथियों ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया।। रात में लगभग 40  हाथियो झुण्ड को ग्रामीणो के द्वारा खदेड़ने के बाद बचे दो हाथियो ने 70 वर्षिय बोधन यादव का घर जाते समय रास्ते में ही घेरकर और पैर से कुचल कर मौत की नींद सुला दिया।

ग्रामीणों के द्वारा बताया गया की सुबह हाथी 6:30 बजे आया हुआ था । जिस समय ग्रामीणो के द्वारा खदेड़ा जा रहा था उस समय ग्रामीणो की सुचना देने के बाद भी वन विभाग के एक भी स्टॉफ मौजूद नही थे। 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने के पश्चात पुलिस विभाग और प्रतापपुर जंगल विभाग के स्टाफ मौके में पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर पीएम कराई। इस दौरान दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।

प्रतापपुर में लगातार हाथियों के द्वारा उत्पात और ज्ञानमल की हानि हो रही है। बीते दो दिन में दो लोगों की मौत से जहां लोग दहशत भरी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। वही कड़कड़ाती हुई ठंड के कारण लोग आग जलाकर घर के बाहर में पहरेदारी कर रहे हैं ।40 की संख्या में हाथियों का समूह आने के कारण जहां किसानों को काफी फसलों का नुकसान हो रहा है वही हाथियों के मौजूदगी से ग्रामीण भयभीत है ।वन विभाग के द्वारा जंगल की ओर हाथीयो को खदेड़ा जाता है मगर वह भोजन की तलाश में फिर से गांव की ओर आ जा रहे हैं ।प्रतापपुर शहर से महज कुछ दूरी पर हुए इस घटना से आने वाले समय में प्रतापपुर में भी हाथियों का आगमन हो सकता है। हालांकि वन विभाग ने  टीम लगाया हुआ है ।इस वक्त हाथी जंगल की ओर देखे गए हैं तथा लोगों को सुरक्षित रहने एवं हाथी से दूर रहने की सलाह दी जा रही है ।लगातार हाथी से मौत होने के कारण ग्रामीण काफी सहमे हुए हैं ,और शासन प्रशासन से हाथी से राहत दिलाने की मांग कर रहे हैं। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों अंचल में कई हाथियों की भी मौत हुई और अब हाथी मानव संघर्ष बढ़ता जा रहा है।


Surendra @samachar Vani news 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)