गेउर नदी के जंगल में मिली महिला की लाश

गेउर नदी के जंगल में मिली महिला की लाश

samacharvani.com
0

 परसागुड़ी, हरितिमा जंगल के पास मिली अज्ञात महिला की लाश, राजपुर पुलिस जांच में जुटी।



राजपुर(बलरामपुर)

समाचारवाणी 

 राजपुर गेऊर नदी के पास हरीतिमा नर्सरी के सामने जंगल में आज शाम को एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। परसागुड्डी सरपंच द्वारा सूचना दिए जाने के बाद राजपुर पुलिस सक्रिय हुई और घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की विवेचना कर रही है ।आज संध्या 6:30 बजे हरीतिमा गेऊर नर्सरी के सामने मुख्य मार्ग से 200 मीटर अंदर एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।

 मार्ग से गुजरते परसागुड़ी क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस लाश को देखा और सरपंच तेज कुमार शांडिल्य को जानकारी दी। सरपंच द्वारा राजपुर पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद राजपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लाश बरामद कर घटनास्थल की सूचना से निगरानी कर मृतका के बारे में पताशा जी की जा रही है। घटनास्थल से साक्ष्य ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है । युवती की किस तरह हत्या की गई या मौत की वजह क्या है इसके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। कहते हैं कि हरितमा नर्सरी के सामने नौकी पंचायत, खड़पारा, खुटहन पारा, परसागुड्डी क्षेत्र के ग्रामीण लकड़ी काटने और मवेशी चराने जंगल में आते हैं। इसके साथ ही पैदल आने जाने वालों का रास्ता जंगल से होकर गुजरता है। लाश कब की है इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। बहरहाल राजपूर पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की विवेचना कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)