मैनपाट का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता

मैनपाट का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता

samacharvani.com
0

 विधायक पहुंचे मैनपाट, हुआ जोरदार अभिनन्दन 






अंबिकापुर (सरगुजा)

समाचारवाणी न्यूज 

सीतापुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार तपन ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के मैनपाट ब्लॉक में विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लिया और स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए ।

सर्वप्रथम विधायक रोपखार में संचारित महाविद्यालय पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर महाविद्यालय छात्र-छात्राओं से मुलाकात की, और उनके समस्याओं को शीघ्र समाधान हेतु आश्वस्त किया। इन्होंने ललिया ग्राम में ग्रामीणों से भेंट मुलाकात की और कहा कि मैं ललिया ग्राम को आज गोद लेता हूं। विधायक रामकुमार टोप्पो ने दर्शनीय स्थल बूढ़ानाग पहुंचकर पूजा अर्चना की और सीता कुंड पहुंचकर पूजा पाठ किया ।पर्यटन स्थल मैनपाट के सन सेट पॉइंट परपटिया के स्कूल प्रांगण में इन्होंने ग्रामीणों की चौपाल लगाई और कहा कि मैनपाट का अब चहुमुखी विकास होगा। इन्होंने कहा कि परपटिया में जल्दी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलेगा जिससे ग्रामीणों की स्वास्थ्य समस्याएं तेजी से कम हो जाएंगे। इन्होंने सीतापुर विधानसभा को लेकर कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में हर खेल के लिए अलग-अलग टीम बनेगी जो अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेगी ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीतापुर विधायक ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैनपाट के समारोह  में शामिल होकर कहा कि शिक्षा जीवन का मजबूत आधार है ।अगर जीवन को सशक्त एवं उन्नत बनाना है तो हमें शिक्षित होना ही होगा। इन्होंने ग्राम पेगा असगवां पहुंचकर आम जनों से मुलाकात की ।इस दौरान मैनपाट में जगह-जगह पर विधायक का आत्मीय अभिनंदन किया गया। इन्होंने कहा कि हम क्षेत्र के उन्नति और विकास के लिए आपके साथ हैं ।हमारा मूल उद्देश्य क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को हल करना तथा क्षेत्र का विकास करना है। मैनपाट के विकास को हम नई ऊंचाई तक पहुंचाएंगे। विधायक के साथ स्थानीय भाजपा नेता रजनीश पांडेय , तिब्बती प्रतिनिधि सहित अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।जगह-जगह पर युवाओं ने और स्कूली बच्चों ने विधायक के स्वागत में कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।



समाचारवाणी, न्यूज डेस्क,अंबिकापुर

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)