- वन भूमि पर कब्जा करते हुए, जेसीबी ज़ब्त कर राजसात।
- राजपुर वन अमले ने मौके पर की कार्यवाही, रोका अवैध कब्ज़ा ।
- जंगल की ज़मीन हड़पने सुनियोजित षडयंत्र में लगा गिरोह।
- राजपुर वन विभाग ने कब्ज़ा मुक्त कराने चलाया अभियान।
राजपुर (बलरामपुर)
समाचारवाणी
वन विभाग के जमीन को कब्जा करने के मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक जेसीबी मशीन को जप्त कर राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है।वही इस मामले में वन विभाग द्वारा पाँच लोगों को आरोपी बनाया गया है।
राजपुर परिक्षेत्र के ग्राम बागड़ी के बंगा टिकरा कक्ष क्रमांक 2759 में अतिक्रमण मुक्त कर लिया गया, जहाँ पहले से ही वन भूमि में काबिज श्यामपति, सुबक, समर एवं सोहन ने अमदरी निवासी शिव कुमार गुप्ता की जेसीबी मशीन बुलवाकर अपने काबिज भूमि के अलावे वन विभाग द्वारा फेंसिंग के बाद छोड़े गए भूमि पर समतलीकरण का कार्य कराया जा रहा था।आरोपियों ने समतलीकरण का कार्य के दौरान वहाँ लगे साल के पेड़ को भी गिराने का प्रयास किया जा रहा था।आरोपियों ने साल के पेड़ के आसपास के मिट्टी को जेसीबी की मदद से पूरी तरह खोदकर पेड़ गिरने की भी कोशिश की जा रही थी परंतु मामले की जानकारी लगते ही तत्काल वन विभाग का अमला मौके पर पहुँच गई जिससे आरोपी पेड़ को गिराने में कामयाब नही हो सके।इसके बाद वन भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे कार्य को तत्काल बंद करा दिया गया।जिसके बाद वन विभाग द्वारा मौके पर से जेसीबी मशीन को जप्त कर लिया है और आगे जेसीबी मशीन को राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है।जेसीबी मशीन नेहा सिंह की बताई जा रही है।गौरतलब है कि पूर्व में भी शिव कुमार गुप्ता द्वारा उक्त जेसीबी मशीन से वन भूमि पर काबिज करने का मामला चल रहा है उक्त प्रकरण वन विभाग में आज तक लंबित है।
इस मामले में सहायक वनपरिक्षेत्राधिकारी अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि आरोपियों द्वारा मौके पर पहले से जो कब्जा किया गया था उसके अलावे हमारे वन विभाग की जो फेंसिंग है वहाँ ऊपर से इनके द्वारा जेसीबी मशीन से जोतवा कर मिट्टी को गिराया जा रहा था।पेड़ो को भी गिराने का प्रयास किया जा रहा था पर वे सफल नही हो सके डिप्टी रेंजर स्टाफ सहित तत्काल वहाँ पहुँच कर कार्यवाही शुरु की।आरोपियों के खिलाफ वन अपराध के तहत प्रकरण कायम कर दिया गया है। पूर्व में भी इसी सर्किल के ओकरा बीट में शिव कुमार गुप्ता द्वारा अवैध रूप से काम किया गया था अभी पुनः प्रयास किया गया है।आगे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। पूरे कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक अशोक कुमार शुक्ला ,रामचंद्र प्रसाद जायसवाल, धीरेंद्र प्रताप सिंह, धनंजय कुमार ,श्रीमती सुशीला कुजूर ,सहित वनकर्मी मौजूद रहे।
गांव गांव में जेसीबी मशीन से अतिक्रमण
राजपुर, सेमारसोत,बलरामपुर क्षेत्र में लगातार वन भूमि अतिक्रमण किया जा रहा है।वन भूमि अधिकार पत्र हेतु कई लोग जंगल कटाई कर जेसीबी से समतल कर वन भूमि पर कब्ज़ा कर खेती कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई जगह कुछ सरकारी लोग वन भूमि पट्टा बनवाने के एवज में रिश्वत लेते हैं और फर्जी तरीके से कब्ज़ा दिखा, पंचायत प्रस्ताव फर्जी तैयार कर प्रकरण तैयार किया जाता है जिस पर जांच ज़रूरी है। तेज़ी से सिमटते वन को इनके गिद्ध दृष्टि से बचाने कठोर कार्यवाही ज़रूरी है। कई गांवों में अवैध खनन माफिया भी जेसीबी, पोकलेन मशीन लगा कर वन भूमि को समतल कर खनन, और अवैध तरीके से हड़पने में जुटा है। स्थानीय प्रभाव और राजनीतिक सरपरस्ती से अवैध तस्करी जंगलों को ख़त्म कर रही है।




