वर्षों से फरार स्थाई वारंटी चढ़ा राजपुर पुलिस के हाथ
राजपुर (बलरामपुर)
समाचारवाणी
चेक बाउंस के मामले में कई वर्षों से अपने निवास स्थान को बदलकर छुप रहे आरोपी को मुखबिर की सूचना पर राजपुर पुलिस ने अंबिकापुर से घेराबंदी कर आज पकड़ा है।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी की मीटिंग लेकर न्यायालय में लंबित मामलों को त्वरित निराकरण करने हेतु फरार आरोपियों की धर पकड़ हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर चंद्रेश ठाकुर के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी इमानुएल लकड़ा के नेतृत्व में थाना राजपुर में नव पदस्थ प्रभारी राजपुर राजेश खरखो के निर्देशन पर थाना स्तर पर अभियान चलाकर वारंटो की धरपकड़ हेतु टीम लगाई गई थी। अंबिकापुर में निवासरत वारंटी रविंद्र प्रजापति निवासी शिवधारी कॉलोनी अंबिकापुर को मुखबिर की सूचना पर अंबिकापुर से घेरा बंदी कर पकड़ा गया जो चेक बाउंस के मामले में कई वर्षों से फरार चल रहा था एवं पुलिस को चकमा देकर भाग रहा था ।
पुलिस के उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी राजपुर राजेश खलखो, उपनिरीक्षक दिनेश राजवाड़े ,सहायक उप निरीक्षक कृष्णानंद सिंह, कल्पना निकुंज, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र ध्रुव,आरक्षक मोती राजवाड़े, रिंकू गुप्ता, नरेंद्र कश्यप,रूपेश गुप्ता एवं महिला आरक्षक अनुपमा कपूर (जिला जशपुर) का सराहनीय योगदान रहा।


