अख्तर हुसैन का निधन,अंबिकापुर नगर में शोक

अख्तर हुसैन का निधन,अंबिकापुर नगर में शोक

samacharvani.com
0

नहीं रहे सैय्यद अख्तर,नम आखों से दी जाएगी अंतिम विदाई 



अंबिकापुर (सरगुजा) 

(समाचारवाणी न्यूज)

अंबिकापुर के लोकप्रिय युवा कांग्रेसी नेता सैयद अख्तर हुसैन का आज सुबह मेकाहारा रायपुर में निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर अंबिकापुर में उनके परिजनों मित्रों और समाज के सभी वर्गों में मातम छा गया। सैयद अख्तर हुसैन का पिछले 3 महीने से ब्रेन ट्यूमर का इलाज चल रहा था। मेदांता नई दिल्ली में इलाज के बाद उन्हें  रायपुर चिकित्सालय में विशेष चिकित्सा कक्षा में रखा गया था। इलाज के दौरान ही आज सुबह उनकी सांसे थम गई। परिजनों के साथ परिजनों के साथ उनका शव अंबिकापुर मोमिनपुरा लाया जा रहा है, जहां से शाम 6:00 बजे  स्थानीय कब्रिस्तान ले जाया जाएगा। 53 वर्षीय सैयद अख्तर हुसैन ग्राफिक डिजाइनर और  रेडियो कलाकार, सैयद अल्ताफ हुसैन के छोटे भाई थे और युवा नेता दानिश रफीक के बहनोई थे। आज मोमिनपुरा से उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। 

सैयद अख्तर हुसैन, जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा में संगठन महामंत्री थे और सरगुजा महाराज टी एस देव के करीबी थे ।यह सभी धर्म के साथ कार्यक्रमों में शामिल रहते थे ,और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। नगर के सभी वर्गों में लोकप्रिय सैयद अख्तर हुसैन एनसीसी ग्रुप, क्रिएशन, सितारे, जीडीएस, एकता मंच, जैसे अनेक ग्रुप की गतिविधियों में शामिल रहते थे ।नगर में उनकी एक अलग पहचान थी। और सामाजिक सरोकार के साथ भी युवाओं को संगठित करने और हिंदू मुस्लिम एकता में भी एक कड़ी के रूप में काम करते थे। उनके निधन की खबर सुनकर अंबिकापुर नगर में दुख का माहौल है । आज उन्हें नाम आंखों से अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक पहुंच रहे हैं। प्रकृति प्रेमी सैयद अख्तर हुसैन एनसीसी ग्रुप के सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते थे, कुशल प्रबंधन की अलग पहचान थी। आज उनके परिजनों के साथ मित्रों और नागरिकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)