राजपुर (बलरामपुर) समाचारवाणी
राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेवारी में कल रात हुए सनसनीखेज हत्याकांड के बाद राजपुर पुलिस ने आज मामले का खुलासा किया है। इस हत्याकांड में पति ही अपने पत्नी का हत्यारा निकला। घरेलू विवाद और खाना ना बनाने की बात पर सेवारी निवासी विलियम केरकेट्टा जाति उराव उम्र 60 वर्ष को राजपुर पुलिस ने आज गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया ,जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
राजपुर थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 4 जनवरी को 4 जनवरी को मृतिका के पति विलियम केरकेट्टा ने राजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पत्नी अनीता केरकेट्टा की किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी है। प्रार्थी रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना जारी की थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉक्टर लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजपुर रमाकांत साहू ने टीम का गठन कर उक्त हत्याकांड के सभी पहलुओं पर जांच करना शुरू किया। इस अवसर पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई थी। ग्राम सेवारी के बसिया टोंगरी में कैंप कर पुलिस ने मुखबिर तैनात किया और आसपास के गांव में नजर रखी जा रही थी। मृतका के पति पर संदेह होने पर जब उससे पूछताछ की जा रही थी तो कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि घरेलू बातों और खाना नहीं बनाने, बिना बताए कहीं भी घूमते रहने की बात को लेकर उसकी पत्नी से उसका अक्सर विवाद होता रहता था । 31 दिसंबर को भी पत्नी अनीता केरकेट्टा बिना पति को बताए घर से पीटीआई के घर चली गई थी ,और अपने सहेली के घर से पति के बुलाने पर भी वापस नहीं आई ।इस बात से नाराज होकर विलियम घर से बाहर निकल गया था । 2 जनवरी की रात को वह घर वापस आकर देखा कि उस दिन भी उसकी पत्नी शराब के नशे में खाना बनाए बिना ही सो गई थी ।इस बात पर उसके पति विलियम क्रिकेटर को अचानक तेज़ गुस्सा आ गया और उसने घर में रखे टांगी से गले में संघातक वार कर पत्नी की हत्या कर दी ।उसने घर के दरवाजे की कुंडी जो खराब थी उसे बाहर से बंद कर वहीं पास के पुवाल में सो गया ।घटना के दूसरे दिन वह इधर-उधर घूमता रहा और गांव में ही अपनी बेटी के घर जाकर सो गया। 4 जनवरी को घर आकर स्वयं कुंडी को खोलने का नाटक कर पत्नी की हत्या होने की जानकारी पास पड़ोस को देखकर सभी को गुमराह करता रहा। आज पुलिस ने आरोपी विलियम केरकेट्टा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रमाकांत साहू ,उप निरीक्षक दिनेश राजवाड़े, सहायक उप निरीक्षक प्रकाश तिर्की, उमेश प्रभाकर, राजेंद्र, श्यामलाल भगत ,विष्णु कांत मिश्रा, दीपचंद सिंह, विजय पैकरा, रूपेश गुप्ता ,संतोष सिंह, शैलेंद्र तिवारी ,संजय जयसवाल, हरिशंकर , नरेंद्र कश्यप, बिजेंद्र भगत , शिव शंकर कुजूर शामिल रहे।
![]() |