हत्या के 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफ़लता
राजपुर (बलरामपुर) समाचारवाणी
राजपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर ग्राम में जादू टोना के शंका पर एक युवक द्वारा अधेड़ व्यक्ति की हत्या करने के बाद राजपुर पुलिस ने आरोपी और उसके सहयोगी को को घेराबंदी कर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। राजपुर थाना प्रभारी आरके साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि गोपालपुर निवासी गौरी शंकर पिता स्वर्गीय राम अवतार गोंड उम्र 28 साल 2 जनवरी को रात्रि 2 बजे अपने खेत में काम कर रहा था ।इस दौरान उसका भतीजा मोबाइल में फोन कर बताया कि उसके पिताजी राम अवतार को बाजार के पास कोई हत्या करके फेंका है। इसके बाद प्रार्थी अपने लड़के तथा भाई के साथ बाजार के पास गया तो देखा कि वह गिरे पड़े थे। इसके बाद उसने अपने पिताजी को गोपालपुर अस्पताल ले जाकर डॉक्टर को दिखाया ।अस्पताल पहुंचने पर उसके पिताजी की मृत्यु होने की जानकारी चिकित्सकों ने दी। सर के पिछले भाग में चोट लगने से मौत हुई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर राजपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कर कार्रवाई की और हत्या होने पर राजपुर थाने में अपराध दर्ज कर विवेचना किया जा रहा था।
जादू टोना की शंका बनी हत्या की वजह
घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉक्टर लाल उमेद सिंह को देने के बाद उनके निर्देश पर एसडीओपी कुसमी एमानुल लकड़ा के साथ टीम तैयार कर कार्यवाही शुरु की।विवेचना के दौरान आरोपी काशीनाथ शांडिल्य पिता राम शांडिल्य जाति गोड, उम्र 33 वर्ष, निवासी गोपालपुर बाजारपारा और उसके साथी बलदेव आयाम पिता ठाकुर आयाम उम्र 22 वर्ष निवासी गोपालापुर , बाज़ार पारा को हिरासत में लेकर जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जादू टोना की शंका पर धुरमुश से मृतक के सिर में प्राण घातक हमला करने की बात स्वीकार की। आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 302, 34 के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा न्यायालय जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रमाकांत साहू ,सहायक उप निरीक्षक प्रकाश तिर्की ,उमेश प्रभाकर, राजेंद्र ध्रुव विष्णु कांत मिश्रा, शैलेंद्र तिवारी, संतोष सिंह, विजय , संजय जायसवाल ,हरिशंकर , नरेंद्र कश्यप, बृजेंद्र भगत ,बालेश्वर शामिल रहे।