बलरामपुर(राजपुर) समाचारवाणी
राजपुर ब्लॉक के बरियों में केंद्र के हिट एंड रन नियमों के खिलाफ सड़कों पर उतरे ट्रक ड्राइवर ने आज 2 घंटे तक चक्का जाम कर दिया। इससे मार्ग में आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। बरियों पुलिस के हस्तक्षेप के बाद और समझाइश देने के बाद ड्राइवर ने चक्का जाम स्थगित किया और मार्ग में यातायात प्रारंभ हो सका। आज लगभग 2:00 बजे से क्षेत्र के ट्रक एवं बस ड्राइवर ने बरियों धौरपुर मार्ग के पास मुख्य मार्ग में बैठकर चक्का जाम कर दिया ।केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर इन्होंने ड्राइवर के लिए कड़े कानून में बदलाव की मांग करते हुए कहा कि यदि केंद्र की सरकार तत्काल हिट एंड रन मामले के नियमों में बदलाव या संशोधन नहीं करती है तो क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर का आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
बस स्टैंड में छाई रही वीरानी, यात्री रहे परेशान
आज सुबह से ही राजपुर अंचल में यात्री बस नहीं चलने से राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर प्रतिदिन आने जाने वाले यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा ।प्रतिदिन स्कूल जाने वाले शिक्षक और कर्मचारियों को अपने कार्यालय पहुंचने में काफी परेशानी हुई और मार्ग में जगह-जगह पर यात्री बस के इंतजार में बैठे रहे। इधर स्कूली बस चालकों के हड़ताल के कारण भी स्कूली बच्चों को निजी स्कूलों में आने-जाने में परेशानी हुई। बरियों में ट्रक ड्राइवर द्वारा चक्का जाम कर प्रदर्शन किए जाने से लगभग 2 घंटे तक आवागमन अबरुद्ध रहा है। इस दौरान बरियों पुलिस के जवानों ने यातायात दुरुस्त रखने का प्रयास किया । एन एच 343 पर ट्रक ,बस ,एवं छोटे वाहनों की लंबी कतार लगी रही। शाम शाम 4:00 बजे चक्का जाम स्थगित होने के बाद आवागमन सुचारू रूप से चलने लगा।