अंबिकापुर ( समाचार वाणी )
आज अंबिकापुर सहित पूरे संभाग में नव वर्ष के अवसर पर सभी देवी मंदिरों ,उपासना स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और आम जनमानस ने अपने आराध्य देव की पूजा अर्चना कर पूरे वर्ष भर परिवार के सुख समृद्धि की मंगल कामना की ।आज नववर्ष पर मां महामाया मंदिर, शमलाया मंदिर, काली मंदिर, वन देवी सांडबार ,हनुमान मंदिर, शिव मंदिर,मां दुर्गा मंदिर, संजय पार्क, वाटर पार्क,सहित सरगुजा अंचल के सभी दर्शनीय स्थलों पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी। इसके साथ सभी धर्म के लोगों ने परस्पर भाईचारे के साथ एक दूसरे से मिलकर बधाई दी और मिलजुलकर खुशियां बांटी।
- छोटे-छोटे नदी नालों के किनारे भी आज नव वर्ष पर पिकनिक मनाने आए परिवारों ने नए साल का जश्न मनाया। प्रशासन द्वारा सभी पर्यटन स्थलों और पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की ड्यूटी लगाई थी, और आम जनों से आग्रह किया था कि वह जलधाराओं के बीच जाने से बचें। आज सरगुजा अंचल में मैनपाट में सर्वाधिक सैलानियों की भीड़ देखी गई ।पर्यटन विभाग के शैल एवं एथेनिक रिजॉर्ट के साथ में सभी होटल ,रिसोर्ट ,रेस्टोरेंट आज भरे रहे और सरगुजा वासियों ने परिवार सहित सभी दर्शनीय स्थलों पर जाकर नया साल मनाया ।नए वर्ष के अवसर पर सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर एवं कोरिया जिले में भी सभी मंदिरों और पर्यटन स्थलों पर नागरिकों की भारी भीड़ रही ।ठंड भरे माहौल में सुबह से ही दर्शनार्थियों का मंदिरों में तांता लग रहा। इधर बलरामपुर जिले में डीपाडीह, पवई फॉल, पलटन घाट, तातापानी,
सेमरसोट, गौरलता ,गागर, महान नदी, कोठी पत्थर, बेलसर, सहित सभी पिकनिक स्पॉट पर लोग उमड़े।सूरजपुर जिले में बाक नदी, रकसगंडा , सारासोर, पिलखा पोखरी,कुदरगढ़ देवी धाम ,हनुमान मंदिर ,अय्यप्पा शनि मंदिर सहित आसपास के दर्शनीय स्थलों पर लोगों ने पहुंचकर परिवार सहित प्रार्थना की उधर कोरिया जिले में अमृत धारा, हसदो उदगम, कई जलप्रपात सहित झुमका बांध में भी लोगों ने पिकनिक, जल विहार का आनंद लिया।