अब हर विवाहित महिला को सालाना मिलेंगे बारह हज़ार

अब हर विवाहित महिला को सालाना मिलेंगे बारह हज़ार

samacharvani.com
0

 

आज विष्णुदेव साय सरकार कैबिनेट की बैठक में महतारी वंदन योजना को मिली मंजूरी। 



रायपुर, 31 जनवरी।

(समाचारवाणी

 मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की अध्‍यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। विष्णु देव साय कैबिनेट की बैठक में मोदी की गारंटी पर चर्चा हुई है। मौजूद चर्चा 5 फरवरी से शुरू हो रहा है बजट सत्र को लेकर भी बनी रणनीति।

कैबिनेट के फैसले का अहम हिस्सा यह है कि तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 4000 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये प्रति मानक बोरा कर दी गई। सरकार ने महतारी वंदन योजना को भी मंजूरी दे दी। इस योजना के तहत महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये मिलेंगे यानी 1000 रुपये प्रति माह उनके खाते में आएंगे।

गौरतलब है कि, इस महीने यह कैबिनेट की पांचवीं बैठक है। इससे पहले 3, 10, 17 और 24 जनवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी। गौरतलब है कि सबसे कम समय में अधिक कैबिनेट बैठकें करने वाली विष्‍णुदेव साय सरकार बनी है। बता दें कि राज्‍य सरकार ने धान की खरीदी की अंतिम तारीख 31 जनवरी से बढ़कार 4 फरवरी कर दी है।

मंत्रालय में आज चल रही बैठक में दोनों डिप्‍टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के साथ सभी मंत्री और मुख्‍य सचिव सहित सभी वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में महतारी वदन योजना को मिली मंजूरी

  • महिलाओं को आर्थिक मजबूत बनाने के लिए लागू की योजना।
  • योजना के अंतर्गत 21 वर्ष से अधिक विवाहित महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ।
  • विधवा महिलाओं को भी मिलेगा योजना का लाभ।
  • 12000 वर्षीय मिलेगी महिलाओं को धन राशि।तेंदूपत्ता संग्रह को के लिए भी की गई बड़ी घोषणा ।
  • संग्रहको मिलेंगे 4000 ₹5500 मानक बोरा।
  • इसके साथ ही कैबिनेट में बीएस सीरीज के वाहनों के रजिस्ट्रेशन को भी मिली मंजूरी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)