""स्टेडियम ग्राउंड में एक लाख दीप प्रज्ज्वलित, घर घर जले असंख्य दीपों की रौशनी से जगमगाया अंबिकापुर।
अंबिकापुर, सरगुजा
(समाचारवाणी न्यूज़ )
अंबिकापुर नगर में आज सुबह से ही विशाल जन सैलाब उमड़ पड़ा। दूर दराज़ के अंचल से आए ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने भी आज भव्य समारोह एवं दीप प्रज्जवलन में शामिल होकर परिवार सहित धार्मिक आयोजन के हिस्सा बने।श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सबने मिलकर घरों में और चौक चौराहों में लगे एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण देखकर आनंद लिया। शहर में दशहरा , दीपावली की तरह दृश्य था। जगह जगह पूजा अर्चना, भंडारा,रामायण पाठ, सुंदरकांड पाठ, प्रसाद वितरण, आतिशबाजी,ढोल नगाड़े, शैल नृत्य, रामसीता हनुमान जी की झांकी,पुष्पवर्षा, स्वागत द्वार,वंदनवार, पीले ध्वज, भगवा वस्त्र और तोरण द्वार।सब ओर राम धुन और भक्ति भाव विभोर होकर नृत्य करते युवा,महिलाएं, श्रद्धालु गण।कुल मिला कर सब कुछ एक नया रूप रंग और लोक जीवन में घुला आस्था और विश्वास का संगम देखने को मिला।
दीप जले घरों में,असंख्य दीपों से मनी दिवाली
आज सुबह से ही बाज़ार में रौनक और दिवस पर विशेष उत्साह देखा जा रहा था।राम भारत के जन मन में बसे हुए हैं, और आज शहर सुबह से ही भक्ति भाव से सराबोर था। स्वस्फूर्त ही क़दम दीपों की रौशनी की ओर बढ़ चले। ड्रोन कैमरे से अद्भुत नज़ारा दिखा। घर घर दीपों की रौशनी से जगमगाते रहे। समाज के हर वर्ग से लोग शामिल हुए। घर, ऑफिस, प्रतिष्ठान सजाकर सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर आराध्य प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना की। जय श्री राम के उद्घोष से नगर, गांव, मुहल्ले गूंजते रहे।सब कुछ अलौकिक रहा।
विविध आयोजन हुए, अनेक संगठन सक्रिय रहे
अंबिकापुर गांधी स्टेडियम में आयोजित सामूहिक दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में श्री राम मंदिर महा उत्सव समिति सदस्य कई दिनों से व्यवस्था में जुटे थे।एक हज़ार महिला वालंटियर ने दीप प्रज्वलित करके गौरव बढ़ाया। लेज़र शो,आतिशबाजी, देखते नागरिक राम धुन में नृत्य करते दिखे। रामायण,सुंदरकांड , भजन कीर्तन प्रस्तुति हुई। घड़ी चौक,राम मंदिर, नवापारा, महामाया पहाड़, के साथ ही सरगुजा के रामगढ़, उदयपुर, राजपुर,बलरामपुर,सूरजपुर,प्रतापपुर,सीतापुर, कुसमी, रामानुजगंज,विश्रामपुर, में विविध मंचीय कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे जिले से मंत्री, विधायक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, शामिल हुए। इधर भाजपा, हिंदू युवा एकता मंच, विहिप, सरस्वती शिशु मंदिर, विभिन्न समितियां, कई समाज में आयोजन हुए।
(नगर में आज की गतिविधियों की कुछ तस्वीरें,समाचार वाणी टीम के कैमरे से)










