प्रभु श्रीराम के उद्घोष से गूंजा शहर

प्रभु श्रीराम के उद्घोष से गूंजा शहर

samacharvani.com
0

   प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने पर झूम उठा नगर 


अंबिकापुर (समाचार वाणी) 

आज अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा जैसे ही पूरी हुई पूरे विश्व और देश के साथ के साथ सरगुजा अंचल भी खुशी से झूम उठा। आज सरगुजा अंचल के अंबिकापुर सूरजपुर, बलरामपुर ,कोरिया , मनेंद्रगढ़, जशपुर अंचल में सभी मंदिरों, उपासना स्थलों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। हर जगह मंदिरों में भजन कीर्तन आरती सुबह से चल रही है।

 रामगढ़ पर्वत में श्री राम जानकी मंदिर सहित अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम, राम मंदिर, बजरंग मैदान नवापारा, श्री राम कुटी, हाथी पखना महामाया पहाड़ में उत्सव सा माहौल है। स्थानीय घड़ी चौक पर  हिंदू युवा एकता मंच के तत्वाधान में कार्यक्रम की तैयारी की गई है ,वहीं स्टेडियम ग्राउंड में स्टेडियम ग्राउंड में महाउत्सव आयोजन समिति द्वारा एक लाख दीप प्रज्वलन, सामूहिक आरती, प्रसाद वितरण की पूरी व्यवस्था की जा चुकी है ।जिला प्रशासन मुस्तैदी से व्यवस्था को नियंत्रित करने में जुटा है। पुलिस अधीक्षक सरगुजा एवं नगर पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर सरगुजा के नेतृत्व में यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह वाहन पार्किंग और नो एंट्री जोन बनाया गया है। पूरे शहर में भगवा वंदनवार, तोरण द्वार और पीले ध्वज पताकाओं से पूरा शहर श्री राम के रंग में रंग चुका है। जगह-जगह पर भजन ,कीर्तन ,भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सामने आकर्षक ढंग से सजाया गया है और घरों के सामने नागरिकों ने रंगोली बनाना शुरू कर दिया है ।महिलाएं रंगोली के साथ अपने घर में दीप प्रज्ज्वलित करने के लिए जुटी है, और युवा वर्ग राम धुन में नृत्य करता हुआ आह्लादित है ।इधर बलरामपुर जिले में कुसमी के कंदरी स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद आज विधिवत पूजा अर्चना प्रारंभ हुई है ।राजपुर महामाया मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के साथ शोभा यात्रा निकाली गई है। रामानुजगंज और बलरामपुर नगर में जगह-जगह भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया है। सूरजपुर में सभी मंदिरों में आकर्षक सजावट की गई है ,और पूरे नगर को वंदनवारों से सजाया गया है। अंबिकापुर नगर में अंबिकापुर नगर में पुलिस के साथ एनसीसी सीनियर डिवीजन ,गर्ल्स डिविजन ,जूनियर डिवीजन के कैडेट्स पुलिस के साथ व्यवस्था में सहयोग देने में जुड़े हैं ।दूसरी ओर 1000 से अधिक महिला वालंटियर स्टेडियम ग्राउंड में दीप प्रज्वलन  के लिए तैयार हैं। संध्या 6:30 बजे दीप प्रज्वलन आरंभ होगा। इधर जगह-जगह एलईडी स्क्रीन पर अयोध्या से श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कवरेज के साथ लाइव प्रसारण की सुविधा से नगरवासी सीधा प्रसारण देखते रहे। 


श्री राम जी की निकली सवारी 

सभी वर्ग के लोगों ने अलग-अलग पंडाल लगाकर शोभायात्रा के लिए स्वल्पाहार, पुष्प वर्षा की व्यवस्था की है ,और शोभा यात्रा के निकलते ही पूरा शहर राम मय हो चला है। बैंड बाजा, शेला नृत्य, डीजे,की धुन पर शोभा यात्रा राम मंदिर से धूम धाम से निकल रही है।








Surendra Kumar @Samachar Vani 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)