सामरीपाट स्थित सीआरपीएफ कैंप के जवानों ने भालू के हमले में घायल महिला का मौके पर ही किया प्राथमिक उपचार
कुसमी (बलरामपुर)
(समाचारवाणी)
सामरीपाट के सबाग सीआरपीएफ कैंप ने इलाके में जंगल में भालू के हमले से गंभीर रूप से घायल आदिवासी महिला को प्राथमिक उपचार कर झेलंगी में ढोकर जंगल के बाहर एंबुलेंस तक पहुंचाया, जिससे उसकी प्राण रक्षा हो सकी।
उक्त महिला रविवार को बच्चों के साथ मवेशियों को चराने बंदरचुवा गांव से लगे जंगल गई थी। इसी दौरान शाम को अचानक एक भालू ने उसपर हमला कर दिया। भालू से बचने महिला संघर्ष करती रही। इस घटना को देख कुछ बच्चे दूर दौड़ते हुए सीआरपीएफ कैंप पहुंचे और घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सीआरपीएफ के जवानों ने महिला का मौके पर प्राथमिक उपचार कर झेलगी में ढोकर अस्पताल पहुंचाया।
बलरामपुर जिले के सबाग से लगे ग्राम पंचायत नवाडीह खुर्द के ग्राम बंदरचुआ निवासी चलंगी नगेशिया पति दर्शन नगेशिया उम्र 47 वर्ष रविवार की शाम को बच्चों के साथ जंगल में मवेशियों को चराने गई थी।इसी दौरान शाम करीब 5 बजे झाडिय़ों से निकल कर एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। महिला बहुत देर तक भालू से संघर्ष करती रही। उसे देख कर वहां मौजूद कुछ बच्चे दौड़ कर सीआरपीएफ 62 कैंप बंदरचुआ पहुंचे और घटना के संबंध में कैंप में मौजूद कंपनी के सहायक कमांडेंट संजय चौधरी को जानकारी दी। कमांडेंट के निर्देश पर जवानों ने तत्काल महिला को मदद पहुंचाई। बहरहाल महिला का इलाज़ चल रहा है, और उसकी हालत में सुधार हो रहा है।
Surendra Kumar @samachar Vani news



