मासूम आदित्य की मौत, अक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
राजपुर (बलरामपुर)
समाचारवाणी
राजपुर रामानुजगंज नेशनल हाईवे 343 पर ग्राम अलखडीहा में आज सुबह 7:30 बजे एक स्कूली छात्र 6 वर्षीय आदित्य पिता सुधीर उरांव की ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने एक घंटा तक नेशनल हाईवे में चक्का जाम कर दिया इस दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना पर पहुंचे राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर एवं थाना प्रभारी राजेश खलखो ने ग्रामीणों को स्टॉपर लगाने का आश्वासन देकर चक्का जाम शांत कराया ।बताया जाता है कि झींगो उर्सुलाइन कान्वेंट में पढ़ने वाले केजी के छात्र आदित्य सुबह रोड क्रॉसिंग कर झींगों आने के लिए तैयार था। इसी दौरान बस आने पर वह सड़क पार करने लगा जिससे रामानुजन की ओर आ रही है एक ट्रक के चपेट में आने से कुचलने से उसकी मौत हो गई। घटना के थोड़ी दूर जाकर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया और ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीण इस मार्ग में अक्सर आए दिन होने वाले दुर्घटनाओं से आक्रोशित थे और उन्होंने वाहनों की बेलगाम रफ्तार पर रोक लगाने की मांग भी जिला प्रशासन से की है ।तेज रफ्तार हाईवा और बड़ी ट्रकों से इन दोनों नेशनल हाईवे में दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। इससे इससे ग्रामीण काफी परेशान है ।खराब सड़क के साथ ओवरलोड ट्रकों और वाहन कई दुर्घटनाओं को जन्म दे रहे हैं जिनके गति पर अंकुश लगाना आवश्यक है। अलखड़ीहा ग्राम में एक मासूम बालक की दुर्घटना से मौत होने के बाद इलाके में आज मातम पसरा रहा। राजपुर पुलिस ने ट्रक जप्त कर मामले में कार्यवाही की है।


