कार्मेल स्कूल की छात्रा ने की आत्महत्या, नगर में आक्रोश

कार्मेल स्कूल की छात्रा ने की आत्महत्या, नगर में आक्रोश

samacharvani.com
0

 

छात्रा की आत्महत्या से आक्रोशित भाजयुमो ने स्कूल कैंपस के बाहर टायर जलाकर किया प्रदर्शन, पालकों में भी भारी आक्रोश



अंबिकापुर (सरगुजा)

समाचारवाणी 

 शहर के एक निजी स्कूल में 6वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा ने बीती रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले छात्रा ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें उसने स्कूल की एक शिक्षिका पर प्रताडि़त और कक्षा में अपमानित करने का आरोप लगाया है। छात्रा के पिता के अनुसार सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि टीचर काफी बुरी और डेंजरस है, वह टॉर्चर करती है। मेरे पास मरने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। इधर घटना से आक्रोशित भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने स्कूल कैंपस के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल व शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

शहर के दर्रीपारा निवासी आलोक कुमार सिन्हा पेशे से इंजीनियर हैं। उनकी 12वर्षीय बेटी अर्चिशा सिन्हा शहर के कार्मेल स्कूल में कक्षा 6वीं की छात्रा थी। मंगलवार की रात करीब 11 बजे छात्रा ने अपने कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है।इसमें उसने स्कूल की शिक्षिका पर कई दिनों से प्रताडि़त व कक्षा में दोस्तों के सामने अपमानित करने का आरोप लगाया है। मासूम छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने से माता-पिता का जहां रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं शहरवासियों में शिक्षिका व स्कूल प्रबंधन के प्रति भारी आक्रोश है।

सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा प्रताड़ित करने की बात 

आत्महत्या करने से पहले छात्रा ने सुसाइड नोट भी लिखा है। बताया जाता है कि छात्रा ने कार्मेल स्कूल की दो शिक्षिका पर प्रताड़ित करने, क्लास में अपमानित करने का आरोप लगाया है। जानकारी मिली है कि पनिशमेंट और अपमान से छुब्ध मृतक छात्रा ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में भी ऐसा मैसेज अपने साथियों को भेजा है।

होनहार थी छात्रा

बताया जा रहा है कि छात्रा अर्चिशा सिन्हा पढ़ाई में काफी होनहार थी, वह अपनी कक्षा में टॉपर भी रह चुकी है। वह अपने माता-पिता की एकलौती संतान थी। बुधवार की सुबह जब माता-पिता उठे और बेटी के कमरे में जाकर देखा तो उसका शव पंखे से लटक रहा था।सूचना पर एएसपी पुपलेश कुमार, अंबिकापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतरवाकर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। छात्रा की मौत से उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। इनके पिता ने कहा कि  कार्मेल स्कूल में और बच्चों को ऐसी प्रताड़ना से बचा लीजिए।

 भाजयुमो ने टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

शिक्षिका की प्रताडऩा से तंग आकर 6वीं की छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के मामले से शहरभर में आक्रोश है। घटना से आक्रोशित भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने स्कूल के गेट के सामने टायर जलाकर प्रदर्शन किया। नगर के कई संगठनों ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए मामले की गंभीरता से जांच की मांग की है। नागरिकों, पालकों, नगर के कई संगठनों नेस्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए। भाजयुमो ने आरोपी शिक्षिका व प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान सीएसपी अंबिकापुर समेत गांधीनगर पुलिस मौके पर मौजूद रही। नगर के कई संगठनों तथा अन्य नागरिकों ने एसपी कार्यालय पहुंच कर मामले की गंभीरता पूर्वक जांच और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।


पुलिस अधीक्षक सरगुजा कार्यालय पहुंचे नागरिक और प्रदर्शनकारी, आरोपियों को गिरफ्तार करने की रखी मांग 



कार्मेल स्कूल नमनाकला रिंग रोड पर प्रदर्शन





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)