अंबिकापुर
(समाचारवाणी)
सरगुजा जिले के उदयपुर से नाबालिग बालिकाओं को बहला फुसला कर उत्तरप्रदेश ले जाने वाले तीन बिचौलियों, मानव तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सरगुजा संभाग में अति पिछडी जनजातियों के बच्चों किशोरों की तस्करी चिंतनीय है।तीन दिन पूर्व सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र से 4 नाबालिग लड़कियों व लडक़ों को उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। इन्हें वहां अधिक मजदूरी दिलाने का लालच दिया गया था। सभी को ऑटो में बैठा लिया गया था। इसी बीच इसकी भनक उदयपुर पुलिस को लग गई और उसने मामले में 6 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू कर लिया था। इस मामले में उदयपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एवं 2 स्थानीय आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उत्तरप्रदेश के अंबेडकरनगर स्थित ग्राम पारुदेवा थाना भीटी निवासी रामजीत प्रजापति 24 दिसंबर को उदयपुर के ग्राम सेमीघोघरा पंडोपारा आया था। यहां से वह 4 नाबालिग लड़कियों व 2 लडक़ों को ईंट- भट्ठे में काम करने के लिए ले जा रहा था। रामजीत प्रजापति द्वारा बच्चों को अधिक मजदूरी दिलाने का झांसा दिया गया था।
इसकी जानकारी उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर को हुई थी। फिर उन्होंने टीम के साथ रेस्क्यू कर सभी 6 नाबालिग बच्चों को बरामद किया था और रामजीत प्रजापति को हिरासत में लिया था।



