राजपुर
(समाचारवाणी)
बलरामपुर प्रेस क्लब के दो सदस्यों ने अपने पद और सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। प्रेस क्लब राजपुर के ब्लॉक उपाध्यक्ष संजय सोनी और ब्लॉक सचिव राकेश जायसवाल उर्फ राजू ने अपने पद और सदस्यता दोनो से इस्तीफा दे दिया है।
ब्लॉक उपाध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि वह पिछले कई महीनो से इस संगठन से जुड़े हुए थे लेकिन लगातार यहां कोई सक्रियता नजर नहीं आ रही थी संगठन के सदस्यों को कोई महत्व नहीं दिया जा रहा था जिससे वह काफी निराश थे। वही ब्लॉक सचिव राकेश जायसवाल उर्फ राजू ने कहा कि संगठन की स्थिति ठीक नहीं थी आपसी मनमुटाव बना हुआ था किसी की बात सुन नहीं जाता था और ना ही उस पर अमल किया जाता था। लगातार सदस्यों और पदाधिकारी कि यहां उपेक्षा होती थी और इस संगठन में रहकर कभी भी सम्मान नहीं मिला। दोनों ही पदाधिकारी और सदस्यों ने कहा कि व्यथित होकर उन्होंने अपना पद और सदस्यता से इस संगठन से इस्तीफा दिया है। इस्तीफा का पत्र उन्होंने जिला अध्यक्ष सतीश गुप्ता और जिला सचिव सूरज गुप्ता को भेज दिया है।


