संभागीय आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, सहायिका संघ की बैठक संपन्न

संभागीय आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, सहायिका संघ की बैठक संपन्न

samacharvani.com
0

 


अंबिकापुर 

(समाचारवाणी) 

भारत निर्माण सेवा केंद्र उद‌यपुर के प्रांगण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ का बैठक संभागीय संयोजक राजू सोनी के उपस्थिति में आयोजित किया गया। बैठक में उपस्थित ऑगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने अपने सम्भागीय संयोजक के समक्ष अपनी समस्याओ से अवगत कराया गया। समस्याओं में वेतन समय पर नहीं मिलना , खराव क्वालिटी के साडी वितरण, मातृत्व वंदन योजना का राशि  नहीं मिलना मोबाईल भत्ता का राशि नहीं मिलना,खाद्य सामग्री गुणवत्ता हो, केन्द्रों को अपग्रेड करना, ईंधन का राथि नहीं मिलना मुख्य रूप से शामिल रहे।सम्भागीय संयोजक राजू सोनी ने कार्यकताओ एवं सहायिकाओं के समस्या का समाधान विभागीय मंत्री से करने का  भरोसा दिलाया, एवं संघ की मजबूती पर अपने विचार रखे।उन्होंने कहा कि हम एकजुट रहें।

कार्यकताओं एवं सहायिकाओ के समान वेतन, सहायिकाओं को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के समान वेतन, कार्यकर्ता/सहायिका का 10 लाख का बीमा , भविष्य निधि कटौती , प्रवेक्षक के पर पर कार्यकर्ता का पदोन्नति,प्रमुख हैँ। बैठक को जिलाध्यक्ष भुनेश्वर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मनीषा,निज सचिव प्रीति सिंह ने भी सम्बोधित किया।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)