बरियों (राजपुर)
(समाचारवाणी)
आज ग्राम पंचायत बरियो में बरियों युवा क्लब के द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया. फाइनल में भकुरा नावापारा की टीम विजेता रही.
समापन समारोह अवसर पर बरियों भाजपा मण्डल अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल ने शामिल होकर विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. कमेटी के सभी सदस्य और ग्राम वासी शामिल हुए. आज फाइनल मैच में भकुरा नवापारा टीम और खैरवार टीम के बीच फाइनल मुका
बला हुआ जिसमें भकुरा नवापारा की टीम विजेता रहे.




