- रामानुजगंज वन परिक्षेत्र का मामला
- वाइल्ड लाइफ क्राईम कंट्रोल की उड़न दस्ता टीम ने की कार्रवाई
बलरामपुर
(समाचारवाणी)
वन परिक्षेत्र रामानुजगंज अंतर्गत पर्यटक स्थल पलटन घाट के समीप दो तस्करों से तेंदुआ एवं भालू की खाल बरामद की गई है।
तस्करों ने खाल को पल्सर बाइक एवं स्कूटी से लेकर जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान २४ वर्षीय अनिल कुमार निवासी बभनी जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश एवं ३७ वर्षीय रामबचन, पुरानडीह, थाना रामानुजगंज के रूप में हुई है। उड़नदस्ता टीम ने आरोपी तस्कर अनिल कुमार से पल्सर वाहन क्रमांक यूपी ६४ एडी ०८०६ एवं रामबचन से स्कूटी क्रमांक सीजी ३० ई १०२७ को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम १९७२ की धारा २,९,५० एवं ५१ के तहत कार्रवाई कि गई हैं। गौरतलब है कि शनिवार शाम राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीम और वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल टीम को सूचना मिली कि पल्टन घाट में तस्करों के द्वारा जानवरो की खाल की तस्करी की जा रही है। टीम ने तत्काल ज़ब्ती की कार्यवाही की।
उक्त कार्रवाई में वाइल्ड लाइफ क्राईम कंट्रोल की उड़नदस्ता टीम के अलावा प्रभारी डीएफओ अशोक तिवारी,एसडीओ संतोष पांडेय,डिप्टी रेंजर विजय सिंह,विजय नाथ तिवारी,दयाशंकर सिंह,सुषमा भगत,रामदुलारे यादव,मंगल चंद्र राम,राजनाथ सिंह,खलेश्वर पैकरा,कृष्णा पैकरा,पिंटू मालाकार एवं बसंत प्रसाद सहित वन विभाग के अन्य स्टॉफ शामिल रहे।
हाथी दातों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में हाथी के दो दातों के साथ वनविभाग के उड़नदस्ता टीम ने तीन आरोपियों को पकड़ा है। वाड्रफनगर एसडीओ फारेस्ट अनिल सिंह पैकरा ने बताया कि राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीम को हाथी दातों के बिक्री की कोशिश की जानकारी मिली थी। अमले ने आरोपियों को पकड़ने के लिए हाथी दांत का सौदा करने का झांसा दिया। उड़नदस्ता टीम ने हाथी दांतों के साथ मोहन सिंह 24 निवासी रघुनाथनगर, बलरामपुर,लक्ष्मण सिंह 30 निवासी गोविंदपुर,सूरजपुर और दिलदार सिंह 27 निवासी गोवर्धनपुर,बलरामपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
(Samachar vani news desk, Ambikapur)


