चुनाव हेतु कांग्रेस से जितेंद्र गुप्ता रामानुजगंज प्रभारी बने

चुनाव हेतु कांग्रेस से जितेंद्र गुप्ता रामानुजगंज प्रभारी बने

samacharvani.com
0

 


राजपुर (बलरामपुर)

(समाचारवाणी) 

नगरीय निकाय चुनाव 2025 हेतु प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कांग्रेस के जिला महामंत्री अधिवक्ता जितेंद्र गुप्ता को नगर पंचायत रामानुजगंज  में चुनाव हेतु कार्यालय द्वारा प्रभारी नियुक्त किया गया है।जितेंद्र गुप्ता कांग्रेस पार्टी के कई चुनाव संचालन में सहयोग एवं संगठन को मजबूत करने कई गतिविधियों में भाग लेते रहे हैं।जिला महामंत्री के रूप में वे बलरामपुर जिले में लगातार सक्रिय हैं।राजपुर कोर्ट में वकालत के पेशे से जुड़े श्री गुप्ता के चुनाव प्रभारी बनने पर पार्टी सदस्यों, शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने श्री गुप्ता को नियुक्ति पत्र सौपते हुए रामानुजगंज क्षेत्र में जाकर वहां के ब्लॉक अध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ जिला पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाते हुए एक आवश्यक बैठक आहुत कर चुनाव जीतने की रणनीति बनाते हुए प्रत्याशी चयन प्रक्रिया में भी भाग लेने हेतु निर्देशित किया है।

जिला महामंत्री जितेंद्र गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि पार्टी ने उनपर भरोसा जताते हुए जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसपर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। वे आगामी 3 जनवरी को रामानुजगंज नगर में कांग्रेस पदाधिकारी, पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर आगामी कार्ययोजना, रणनीति पर चर्चा करेंगे और चुनाव की तैयारी हेतु आवश्यक क़दम उठाएंगे।

(Samachar vani news) 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)