(
सूरजपुर
(समाचारवाणी)
आज ग्राम भरदा, विकास खंड-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर में नाबार्ड वाड़ी विकास कार्यक्रम अंतर्गत संस्था रीड्स के माध्यम से किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत शून्य ऊर्जा आधारित शीत गृह भंडारण कक्ष तकनीकी प्रयोग का किसानो को प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अनुपम तिवारी उपस्थित थे।प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विकास प्रबंधक द्वारा किसानों को शून्य ऊर्जा आधारित शीत गृह भंडारण कक्ष के उपयोग एवं लाभ के बारे में बताया गया, साथ में ही संस्था रीड्स (रूरल एजुकेशन एंड डेवलमेंट सोसायटी) के सचिव मनोज कुमार गुप्ता, परियोजना समन्वयक कपिल यादव तथा संस्था के कृषि विशेषज्ञ श्रीमती किरण बघेल उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्था के कृषि विशेषज्ञ श्रीमती किरण बघेल द्वारा शून्य ऊर्जा आधारित शीत गृह भंडारण कक्ष के बारे में किसानो को विस्तृत जानकारी दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि शीत गृह भंडारण कक्ष में हरा साग सब्जियों, फल को रखा जाता है, जिससे सब्जियों एवं फल सेल्फ लाइफ बढ़ जाता है। जैसे हम लोग फ्रिज में सब्जी रखते हैं उसी प्रकार का एक देशी फ्रिज है जैसे हम अधिक मात्रा में सभी की खेती करते है उसको इस शीत गृह में रखकर बाजार में आराम से बेच सकते हैं जिससे हमारी सब्जियों का अच्छा मूल्य मिलेगा।
ठीक इसी प्रकार हम लोग सुखा सब्जी जैसे आलू, प्याज और लहसुन का उत्पादन करते हैं उसको भी अधिक दिन तक रखने के लिए बांस और लकड़ी के बल्ली से जीरो बजट कुलिंग चेंबर बनाया जाता है जिसमें हम लोग हम लोग आलू, प्याज और लहसुन को अधिक दिन तक रख सकते हैं। इसके पश्चात किसानो को शीत गृह भंडारण कक्ष बनाने का फील्ड में प्रशिक्षण दिया गया। किसानो के द्वारा स्वयं शीत गृह भंडारण कक्ष को बनाया गया। प्रशिक्षण के अंत में किसानो को ठण्ड एवं गर्मी की दिनों में लो बजट ग्रीन हाउस बनाने के बारे में बताया गया, जिससे कि किसानो का फसल अच्छा हो और उनको अच्छा मूल्य मिले, इस प्रकार से प्रशिक्षण के अंत में संस्था रीड्स के सचिव द्वारा सभी को आभार व्यक्त किया गया।
(समाचारवाणी न्यूज़, अंबिकापुर)







