राजपुर (बरियों )
समाचारवाणी
ग्राम पंचायत बरियो में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाजपा मण्डल अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल द्वारा नववर्ष अभिनन्दन कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन हुआ।आयोजित पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन को लेकर ग्रामीण बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमे जन सैलाब उमड़ा। देर रात तक बरियों इलाके के युवा, ग्रामीण लोकगीतों पर थिरकते रहे.
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह ने नए वर्ष पर सबको बधाई देते हुए सामाजिक एकता और नए साल में नए संकल्प के साथ विकास हेतु आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम संचालन छोटू जायसवाल ने किया।कार्यक्रम पश्चात बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला महामंत्री संजय सिंह,विधायक प्रतिनिधि,शिवनाथ जयसवाल,राजू सोनी,मनोज अग्रवाल,विष्णु अग्रवाल हिमांशु , श्री कांत जायसवाल मोनू सोनी बरियो सरपंच रवि टेकाम,कंकना सरपंच हरिकिशन पैकरा,भिलाई सरपंच मोहन राम,रिंकू गुप्ता,अशोक महंत,होरीलाल,तथा समस्त ग्राम वासी रहे उपस्थित रहे।
Samachar vani news desk, ambikapur




