आदर्श मूल्यों के साथ जनसेवा की मिसाल बने बाबूलाल अग्रवाल

आदर्श मूल्यों के साथ जनसेवा की मिसाल बने बाबूलाल अग्रवाल

samacharvani.com
0


सूरजपुर 

(समाचारवाणी) 

 समाज में आदर्श मूल्य एवं सनातन सेवा पर आज भी कायम है बाबूलाल अग्रवाल, कर रहे हैं जनसेवा , आज हुए 66 वर्ष के।आज सूरजपुर में इन्होंने समाज के सभी वर्गों के बीच अपना जन्मदिन मनाया।

 आदर्श और मूल्यों की पारिवारिक सिद्धांतों की सीख पर चलते हुए सूरजपुर जिला भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने आज 66 वर्ष तक परंपराओं को कायम रखा है.बचपन से ही श्री अग्रवाल के अंदर समाज को लेकर गहरी संवेदनशीलता है.समाज और सनातन के लक्ष्य  की संस्कृति को लेकर श्री अग्रवाल आज भी कायम है.जनता के दिलों में जगह बनाने वाले श्री अग्रवाल ने संगठन के हितों को ध्यान में रखते हुए आज भी जनता के लिए सर्वोपरि बने हुए है। 

इनकी जीवन यात्रा पर एक वीडियो..


    राजनीतिक यात्रा की तस्वीरें..





      Samachar vani news desk, ambikapur 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)