तस्करों को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे, गिरफ्तार तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश राज्य के है रहने वाले...
बलरामपुर
(समाचारवाणी)
बलरामपुर पुलिस को आज उत्तर प्रदेश सरहद के धनवार बैरियर पर 6 करोड रुपए के मादक पदार्थ गांजा ज़प्त करने में कामयाबी मिली है।बसंतपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक से 40 बैग में रखें गांजा ट्रक सहित जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीनों आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर अवैध तस्करी के लिए उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे थे।बलरामपुर एसपी श्री वैभव भयंकर के नेतृत्व में नेतृत्व में गांजा तस्करी के खिलाफ़ यह बड़ी कामयाबी है।
आज थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.)अपराध क्रमांक 228/2025, धारा 20 (बी) (ii) (सी) एनडीपीएस एके तहत अम्रीश कुमार पिता संतलाल, उम्र 23 वर्ष, निवासी पुरे पहलवान शेरशाह समरौता, थाना महाराजगंज, जिला रायबरेली (उ.प्र) के साथ अम्बरीश कुमार पटेल पिता जगदेव प्रसाद पटेल, उम्र 33 वर्ष, निवासी शाह मोहम्मद पूर्व अप्या, थाना नगराम मोहन लाल गंज, लखनउ (उ.प्र.) एवं मनीष कुमार पिता रामभवन, उम्र 20 वर्ष, निवासी मैनझर, याना शिवरतनगंज, जिला अमेठी (उ.प्र.)पर कार्यवाही की गई।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा श्री दीपक कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर श्री वैभव बैंकर के कुशल मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्वदीपक त्रिपाठी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर श्री रामअवतार ध्रुव के निर्देशन में उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ के सरहदी एरिया में पुलिस के द्वारा लगातार पेट्रोलिम एवं एम.सी.पी. की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों के अवैध परिवहन पर रोक लगाने तथा परिवहन में सम्मिलित आरोपियों के विरूध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में दिनांक 28/12/2025 को दरम्यानी रात निरीक्षक जितेन्द्र सोनी, याना प्रभारी बसंतपुर को विश्वसनीय मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ के सरहदी एरिया धनवार बार्डर में एक टाटा ट्रक वाहन क्रमांक R.J 32 GE 0960 में नारियल का भूसी लोड है, भूसी के अन्दर छिपाकर गांजा भरा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी बसंतपुर द्वारा गवाहों के साथ मौके पर खाना होकर उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ के सरहदी एरिया धनवार बार्डर चेक पोस्ट जाकर टाटा ट्रक वाहन क्रमांक RJ 32 GE 0960 के चालक एवं उसके साथी का नाम पता पूछने पर चालक अपना नाम अम्रीश कुमार, पिता संतलाल, उम्र 23 वर्ष, निवासी पुरे पहलवान शेरशाह समरौता, थाना महाराजगंज, जिला रायबरेली (उ.प्र) एवं उसके साथी का नाम पता पूछने पर अपना नाम 02. अम्बरीश कुमार पटेल पिता जगदेव प्रसाद पटेल, उम्र 33 वर्ष, निवासी शाह मोहम्मद, पूर्व अप्या थाना, नगराम मोहन लालगंज, लखनउ (उ.प्र.) 3. मनीष कुमार पिता रामभवन उम्र 20 वर्ष निवासी मैनझर थाना शिवरतनगंज जिला अमेठी (उ.प्र.) का होना बताये, गवाहों के समक्ष पुलिस स्यफ के द्वारा वाहन की तलाशी की गयी।
तलाशी के दौरान टाटा ट्रक वाहन क्रमांक R.J 32 GE 0960 के डाला में नारियल के भूसी के अन्दर भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा भूरा रंग के टेप से लपेटा हुआ 40 पैकेट कुल वजन 1198.460 किलोग्राम कीमती लगभग 5,99,00,000/रू. (पांच करोड़ निन्यानबे लाख) का बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त किया हुआ टाटा ट्रक वाहन क्रमांक RJ 32 GE 0960 कीमती लगभग 25,00,0०००/रू. को को भी जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया है। आरोपीगण के विरूद्ध भली-भांती अपराध घटित करने का सबूत पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध थाना बसंतपुर में अपराध 228/2025 धारा 20 (बी) (ii) (सी) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।




