सेवा किटी समूह की बहनों ने जीवन ज्योति नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों के साथ मनाया नया साल

सेवा किटी समूह की बहनों ने जीवन ज्योति नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों के साथ मनाया नया साल

samacharvani.com
0

 


अंबिकापुर

(समाचारवाणी)

अम्बिकापुर शहर की सेवा भावी बहनों का  *सेवा किटी समूह*  ने बतौली में नेत्रहीन बच्चों के साथ नया वर्ष मनाया । सेवा किटी समूह की संस्थापिका सुश्री वन्दना दत्ता दीदी, वरिष्ठ सदस्य नीलिमा गोयल, संजीता स्वर्णकार, नमिता चावला, लिलि बसु रॉय, रश्मि गुप्ता ,श्रद्धा खेर पाण्डेय, स्मिता तिवारी, आतिशी भट्टाचार्य ने बच्चों के साथ छेरछेरा पर्व भी मनाया। बच्चों ने भी सुमधुर गीत प्रस्तुत किया। सेवा किटी समूह के द्वारा गुड़, चूड़ा , मिठाई और अन्य खाद्य सामग्री एवं ठंढ़ से बचाव हेतु संस्था में 55 कंबल, नए कपड़े, चटाई एवं अन्य सामग्री भी दिए गए ।



बच्चों ने ब्रेल लिपि से सदस्यों को परिचित कराया। और लिख -पढ़ कर सुनाया।विद्यालय के स्टाफ ने समूह के सदस्यों को धन्यवाद दिया और बच्चों ने सदस्यों के साथ नए साल को यादगार बताया ।साथ ही फिर से आने का आमंत्रण भी दिया। सेवा किटी समूह के सभी सदस्यों ने बच्चों के साथ छेरता पर्व पर सरगुजिहा गीत भी गाया। सदस्यों ने भी साथ दिया। सेवा किटी के सदस्यों के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित कर हमेशा़ नेत्रहीन बच्चो को समय दिया जाता रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सिम्मी छाबड़ा एवं अमिता मिश्रा का सहयोग सराहनीय रहा।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)