नक्सल प्रभावित चुनचुना पुंदाग में पहुंचे सांसद चिंतामणि महाराज, पहाड़ी कोरवा एवं जनजातीय ग्रामीणों के साथ मनाया नव वर्ष

नक्सल प्रभावित चुनचुना पुंदाग में पहुंचे सांसद चिंतामणि महाराज, पहाड़ी कोरवा एवं जनजातीय ग्रामीणों के साथ मनाया नव वर्ष

samacharvani.com
0

 


अंबिकापुर

(समाचारवाणी)

सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने  बलरामपुर जिले के दूरस्थ नक्सल प्रभावित एवं पहुंचविहीन क्षेत्र ग्राम चुनचुना पुंदाग, विकासखंड कुसमी में नववर्ष के अवसर पर जनजातीय पहाड़ी कोरवा समाज के भाई-बहनों के साथ उनकी पारंपरिक रीति–रिवाजों के अनुरूप हर्षोल्लास, आत्मीयता एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ नववर्ष मनाया।




इस अवसर पर कोरवा समाज के लोगों द्वारा ढोल–मांदर की गूंज के साथ आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान कंबल वितरण किया गया तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी एवं हेलमेट वितरित किये।




साथ ही  सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के पश्चात समाजजनों के साथ सहभोज कर  सांसद के साथ आत्मीय संवाद हुआ।

यह आयोजन जनजातीय समाज के साथ विश्वास, सहभागिता और सेवा के संकल्प को और अधिक सुदृढ़ करने वाला रहा। इस अवसर पर बलरामपुर ज़िला कलेक्टर  श्री राजेंद्र कटारा एवं एसपी श्री वैभव बैंकर के साथ  प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी, सुरक्षा में फोर्स एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।




(Samachar vani news. Ambikapur)


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)