पत्नी के ऊपर १५ वर्ष पूर्व की चरित्र का लांक्षन लगाकर ग्राम ठरकी निवासी 75 वर्षीय वृद्ध द्वारा अपनी पत्नी की टांगी मारकर हत्या !
बलरामपुर
(समाचारवाणी)
आज दिनांक को मोबाइल फ़ोन से सूचना मिली कि ग्राम ठरकी निवासी थाना राजपुर ठिभू केरकेट्टा उम्र 75 वर्ष सेवा निवृत सर्वेयर खनिज विभाग ने अपनी पत्नी माहेश्वरी केरकेट्टा उम्र 74 को घर अंदर एक कमरा में लोहे के टांगी से गर्दन में वार कर हत्या कर दिया है। सूचना पर मौके में पहुंचकर देखा गया ! घटना स्थल में उपस्थित मृतिका के पुत्र सुनील केरकेट्टा उम्र 43 वर्ष से पूछताछ करने पर बताया कि आज बीते रात 01.00 बजे पिता आरोपी अपनी लड़की को मोबाइल फ़ोन से बताया कि तेरी माँ महेश्वरी को टांगी से मारकर कर हत्या कर दिया हूँ।
जब लड़की ने अपने भाई सुनील को बताया तब सुनील अपने बहन से यह सूचना पाकर अपने निवास स्थान दूरी करीब 150 मीटर दूर से तत्काल घटना स्थल पर जाकर अपने पिता से घर दरवाजा खोलवाकर प्रकाश से देखा तो इसकी माँ घर के अंदर परछी में पलंग के नीचे जमीन में मृत पड़ी थी! माँ महेश्वरी की बायें कान के नीचे टांगी से काटने का चोट था और काफ़ी ज़्यादा खून बहा हुआ था यह देखकर पिताजी से पूछा कि ये क्या कर दिए तो बताये कि तेरी मम्मी को मार दिया हूँ।
आरोपी पूर्व में खनिज शाखा अंबिकापुर में सर्वेयर के पद पर
कार्यरत था और अंबिकापुर का एक व्यक्ति विभाग में अपने निजी मार्शल गाड़ी का चालक था, जो दिनांक 19.12.2009 को साथ में ग्राम ठरकी घर आया था।उस व्यक्ति को घर में सोने के लिय एक कमरा में खाट दिए थे उस रात रात को मृतिका माहेश्वरी उसी व्यक्ति के साथ एक खाट में सोयी थी उसी बात को लेकर विवाद हुआ तो लोहे के टांगी से बाँये कान के नीचे को मारकाट कर हत्या कर दिया। मारने के बाद अपनी बेटी अनिता तिर्की जो अम्बिकापुर में रहती है, इसके बाद बहुरिया ललिता भगतनिवासी मठ पारा अंबिकापुर को बताया।
मौके पर जीरो में मर्ग व अपराध दर्ज कर पंचनामाऔर विवेचना कार्यवाही की जा रही है।


