अंबिकापुर
(समाचारवाणी)
एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर की बाल विज्ञान पत्रिका में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसा से 6 बच्चों के लेखन को स्थान मिला है।
यह हमारे पूरे सरगुजा संभाग के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है।आपको याद दिला दें कि इसके पहले भी परसा माध्यमिक शाला से पिछले वर्ष लगातार 5 महीने तक लगभग 12 बच्चों के लेखन को स्थान मिला था जिसका श्रेय वहां इस दिशा में कार्यरत शिक्षिका आराधना तिवारी को जाता है। शिक्षिका ने बताया की यह जिला शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश झा द्वारा चलाए जा रहे रचनात्मक लेखन कार्यक्रम की सतत निरंतरता का परिणाम है।
दीवार पत्रिका अभिव्यक्ति से मिल रही बच्चों की लेखन को नई दिशा..
विद्यालय में पदस्थ सभी नवनियुक्त शिक्षकों प्रिंस गुप्ता आदित्य वर्मा, डेविस साहू,अजय कुमार कश्यप के द्वारा नई तकनीकों के प्रयोग और प्रायोगिक कार्यों द्वारा बच्चों की विषयगत क्षमता का भी विकास किया जा रहा है। रचनात्मक लेखन को विशेष रूप देने के लिए ही शिक्षिका द्वारा वहां दीवार पत्रिका अभिव्यक्ति का प्रकाशन विगत दो वर्षों से लगातार हर माह किया जा रहा है जिससे बच्चों के लेखन को नई दिशा मिली है।इससे बच्चों की स्व अभिव्यक्ति को बढ़ावा मिला है, वे नई रचनाओं के लिए उत्सुक रहते हैं,और अब स्वयं ही पत्रिका की लेखन सामाग्री का चयन भी करते हैं।
प्रधान पाठक अजीत कुमार सिंह ने इस उपलब्धि के लिए सभी बच्चों और विशेष रूप से शिक्षिका आराधना तिवारी की सराहना कर उन्हें बहुत बधाई दी है।
(Samachar vani news, ambikapur)




