तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने वालों पर प्रहार - कानून, प्रक्रिया और जनहित पर भाजपा अडिग
अम्बिकापुर
(समाचारवाणी न्यूज़)
लखनपुर अमेरा खुली खदान क्षेत्र की हालिया घटना को लेकर कांग्रेस से जुड़े कुछ स्थानीय नेताओं द्वारा लगातार राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से माहौल को राजनीतिक अखाड़े में बदलने का प्रयास किया जा रहा है।
सरल एवं भोले-भाले ग्रामीणों को तथ्यात्मक और विधि-सम्मत जानकारी देने के बजाय उन्हें भ्रमित कर उकसाने की कोशिश की गई, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है।
उक्त बातें कहते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि इस क्षेत्र का २००८ से २०२३ तक विधायक और मंत्री के रूप में प्रतिनिधित्व कर चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी. एस. सिंहदेव के कार्यकाल में यदि खदान को लेकर आपत्तियाँ थीं, तो उस समय खदान बंद कराने, कानूनों के विरुद्ध आवाज़ उठाने या पारित होने से रोकने जैसे कदम उठाए जाने चाहिए थे।उन्हीं के विधायक रहते हुए अमेरा, परसोढी कला एक्सटेंशन खदान का भूमि अधिग्रहण २०१४ में हुआ और 2022 में कांग्रेस शासनकाल में कोल माइंस से जुड़े कुछ कानून पारित हुए—उस समय विरोध क्यों नहीं किया गया।
भारत सिंह सिसोदिया ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस अधिग्रहण के खिलाफ है या कांग्रेस ग्रामीणों के मुआवजा या नौकरी की लड़ाई लड़ रही है, कांग्रेस की गोलमोल बात समझ से परे है ।
कांग्रेस का यह दावा कि “अचानक कार्रवाई की गई” का खंडन करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अमेरा–परसोढ़ी कला प्रकरण पर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह भ्रामक, राजनीतिक रूप से प्रेरित और भूमि अधिग्रहण संबंधी वास्तविक कानूनी प्रक्रिया से असंगत हैं क्योंकि बिना पूर्व सूचना, ग्रामसभा की कार्यवाही, सामाजिक प्रभाव आंकलन (SIA), आपत्तियों के निपटान और मुआवजा निर्धारण जैसी अनिवार्य प्रक्रियाओं को पूरा किए बिना कोई भी अधिग्रहण संभव ही नहीं है।
आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से महिलाओं पर पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप भी बिना किसी प्रमाण के है। जिला प्रशासन की प्रारंभिक रिपोर्ट स्पष्ट करती है कि पुलिस बल केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौजूद था।
श्री सिसोदिया ने कहा कि भाजपा सरकार ने सदा से महिलाओं का सम्मान किया है ,महिला उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, वहीं कांग्रेस द्वारा अमेरा विवाद में महिलाओं को बरगलाया जा रहा है, उन्हें फूल माला से सम्मानित करने का ढोंग करके हिंसा की भावना बढ़ाने का काम किया जा रहा है , तो क्या कांग्रेस ग्रामीणों को माओवादी सोच के तरफ़ ले जाना चाहती है, शांतिपूर्ण तरीक़े से हल निकालने के विपरीत कांग्रेस की यह मानसिकता समाज के लिए ख़तरनाक है और शांतिपूर्ण वार्ता को हिंसक झड़प में बदलने के लिए कांग्रेस का दिग्भ्रमित नेतृत्व ज़िम्मेदार है।
श्री सिसोदिया ने कहा कि मंत्री राजेश अग्रवाल का बयान पूरी तरह तथ्यों और दस्तावेज़ों पर आधारित है, कांग्रेस का यह कहना कि सहमति नहीं बनी, केवल राजनैतिक असंतोष भड़काने का तरीका है, मुद्दा विहीन कांग्रेस अपनी खोयी हुई जनाधार को झूठ और षड्यंत्र को आधार बना कर पाना चाहती है।
भाजपा सरकार की नीतियों को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासियों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों की सबसे मजबूत संरक्षक है और उनके हितों की सुरक्षा हर परिस्थिति में सुनिश्चित की जाएगी।
भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि गत दिवस भाजपा सरगुजा प्रतिनिधि मंडल के साथ जहाँ अमेरा क्षेत्र के ग्रामीण मुखिया, जनप्रतिनिधि और एसईसीएल अधिकारियों के साथ बैठक करके शांति पूर्ण हल निकालने की बात की जा रही है , ऐसे समय में कांग्रेस क्षेत्र में पहुँच कर ग़लत ढंग से तथ्यों को प्रस्तुत कर नकारात्मक राजनीति कर रही है ।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरगुजा पुनः स्पष्ट करती है कि सच्चाई, कानून और जनहित के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता अटूट है।
अमेरा खुली खदान क्षेत्र की घटना को कांग्रेस द्वारा राजनीतिक रंग देने एवं भ्रामक जानकारी से निर्दोष ग्रामीणों को भड़काने का प्रयास करने वाले कांग्रेसी नेताओं को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
Samachar vani news, ambikapur


