सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर में जीवन दीप समिति का बैठक संम्पन, विधायक ने वार्ड सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, व्यवस्था पर जताया संतोष, दिए कई निर्देश
बलरामपुर
(समाचारवाणी)
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर में जीवन दीप समिति की साधारण एवं कार्यकारिणी सभा की बैठक का आयोजन सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा की उपस्थिति में किया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषय पर समीक्षा उपरान्त प्रस्ताव पारित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा ने आगे कहा कि राजपुर अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार, एंबुलेंस एवं शव वाहन की उपलब्धता के लिए राज्य शासन से एवं स्वास्थ्य मंत्री से मांग करेंगी।उन्होंने कहा कि
इस अंचल के स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर करने के लिए आम जनों की मंशा के अनुरूप राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक आदर्श केंद्र विकसित करने के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएंगी।
खंण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं जीबन दीप समिति राजपुर के सचिव डॉ. रमेश जायसवाल बताया कि उक्त बैठक में ओ.पी.डी की संचालन नियमानुसार दो पाली में करने,लैब सुविधा एवं दवा वितरण के साथ किया जाना, एवं पुराने भवन की मरम्मत, सुखी हुई पेड की कटाई एवं अस्पताल की सुन्दरता हेतु विभिन्न प्रस्ताव पारित किये गए। इसके अतिरिक्त जीवन दीप समिति के माध्यम से कुछ मानव संसाधन की नियुक्ति एवं ऑफिस हेतु स्टेशनरी तथा अन्य सामग्री की खरीदी का प्रस्ताव सर्वसहमति से पारित किया।इस बैठक में उपस्थित हुए जन प्रतिनिधियों द्वारा कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये गए जिसे भी पारित किया गया।
बैठक में अनुविभागीय दण्डा अधिकारी एवं जीवन दीप समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार प्रधान, नगर पंचायत राजपुर के उपाध्यक्ष संजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रवीण अग्रवाल,
जनपद पंचायत राजपुर के अध्यक्ष विनय भगत, उपाध्यक्ष अकाश अग्रवाल, नगर पंचायत राजपुर के अध्यक्ष धरम सिंह प मंण्डल अध्यक्ष जगवंशी यादव, जनप्रतिनिधि भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मुन्ना लाल चौधरी,जगवंशी यादव, संतोष पाण्डेय,उदय यादव, संतोष तिवारी, कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती मोनू सोनी मितानिन ट्रेनर तथा अन्य गणमान्य नागरीक उपस्थित थे।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुर डॉ रामेश जायसवाल ने बताया कि जीवन दीप समिति की बैठक वर्ष में चार बार अस्पताल के सुवयवस्थित प्रबंधन एवं सुदृढीकरण हेतु की जाती है इस बैठक में अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार प्रधान ने मरीजों हेतु प्रति दिन सायं काल अलाव की व्यवस्था करने हेतु निदेर्शित किया तथा पोषण पुरनवास केन्द्र का निरीक्षण कर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार भोजन व्यवस्था, बच्चों के मनोरंजन हेतु खिलौना एवं माताओं हेतु टेलीविजन की व्यवस्था करने हेतु निदेर्शित किया गया।
![]() |
विधायक ने एम्बुलेंस, शव वाहन की मांग रखी,स्वास्थ्य मंत्री से, मिला आश्वासन |
आज शाम सामरी विधायक ने राज्य शासन के अधिकारी और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल से मोबाइल पर बात कर सामरी विधानसभा के राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नई एम्बुलेंस, शववाहन,डिज़िटल एक्स रे सहित लैब एवं आधुनिक मशीनों, बेहतर सुविधा की मांग रखी। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने अतिशीघ्र सभी ज़रूरी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है।
ज्ञात हो की स्वास्थ्य मंत्री के विगत दिनों शंकरगढ़ प्रवास पर भी सामरी विधायक श्रीमति उद्देश्वरी पैकरा ने एम्बुलेंस की मांग की थी।











