बलरामपुर जिले को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधा :ओमप्रकाश जायसवाल

बलरामपुर जिले को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधा :ओमप्रकाश जायसवाल

samacharvani.com
0

 



बलरामपुर 

(समाचारवाणी)

 बलरामपुर जिले के जिला भाजपा अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जायसवाल ने आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल से बलरामपुर में जिले में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केदो में नई एंबुलेंस एवं आधुनिक उपकरण, विशेषज्ञ चिकित्सकों,आधुनिक लैब,आवश्यक संसाधन की मांग रखी है।

छत्तीसगढ़ का बलरामपुर जिला अभी भी दुर्गम एवं पिछड़े क्षेत्र के साथ आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं से की कमी से जूझ रहा है।इस जिले में आदिवासी एवं पहाड़ी कोरबा समुदाय, पंडो कोड़ाकू, समुदाय सहित जिले के दूर दराज अंचलों में निवास करने वाले वनवासियों के लिए स्वास्थ्य सुविधा मिलना बहुत जरूरी है।

सरकारी अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केदो में एंबुलेंस की कमी से पूरा जिला जूझ रहा है।इससे आपातकालीन स्थिति में मरीजों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज या रायपुर ले जाने में काफी विलंब हो जाता है और दुर्घटनाओं में तत्काल इमरजेंसी स्वास्थ्य सुविधा देने में विलंब हो जाती है, जिससे कई बार मरीजों की मौत भी हो जाती है। जिला भाजपा अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जायसवाल ने बलरामपुर जिले के छह विकास खड़ों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नई एंबुलेंस, शव वाहन, आधुनिक लैब, डिजिटल एक्सरे और आवश्यक संसाधन,विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति की मांग प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से की है।


जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मेरी पहली प्राथमिकता:ओमप्रकाश जायसवाल

श्री ओमप्रकाश जायसवाल ने इससे पहले शंकरगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री के प्रवास के दौरान उनसे व्यक्तिगत चर्चा कर जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक मांग भी रखी थी स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल के आश्वासन के बाद अब जिले वासियों को उम्मीद है कि बलरामपुर के अस्पतालों में एंबुलेंस के साथ आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं शीघ्र ही मिल सकेंगी। जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि बलरामपुर जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाना उनकी प्राथमिकता में है और प्रदेश की भाजपा सरकार ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)