राजपुर (बलरामपुर)
(समाचारवाणी)
सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्य्वरी पैकरा के अथक प्रयासों से राजपुर ब्लॉक के ग्राम सेवारी में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति मिलने पर आज अंचल में हर्ष व्याप्त है।
ज्ञात हो कि पूर्व में भदार, लाऊ, सेवारी में स्वास्थ्य केंद्र स्थापना की मांग लंबे समय से की जा रही है।राजपुर एवं शंकरगढ़ विकासखंड के लगभग 20 ग्रामों के बीच कोई स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने से लंबे समय से इस इलाके में मरीज को काफी परेशानी हो रही थी, इसके साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम और आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा के लिए कोई चिकित्सक की मौजूदगी ना होने से क्षेत्र वासियों को काफी परेशानी हो रही थी, इस इलाके में आदिवासी समुदाय के साथ बड़ी संख्या में पहाड़ी कोरबा भी निवासरत हैं। इस इलाके में स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने के कारण नीम हकीम और झोलाछाप डॉक्टर सक्रिय थे। ग्रामीणों को गलत इलाज के साथ उनका शोषण भी करते थे। सेवारी में अस्पताल खुलने से अब आसपास के ग्रामों में ग्रामीणों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। सेवारी की महिला सरपंच सहित क्षेत्रवासियों ने अस्पताल हेतु विधायक श्रीमती उद्देश्यवरी पैकरा का आभार व्यक्त किया है।
भदार, लाऊ, कमारी के ग्रामीणों ने इलाके में कुकुरमुत्ता की तरह उग आये झोलाछाप डॉक्टरों पर अंकुश लगाने और लाऊ और भदार,कमारी में नीम हकीम अवैध क्लिनिक पर कार्यवाही करने की भी मांग की है।


