जर्जर राष्ट्रीय राजमार्ग में गड्ढे और ट्रक की चपेट में युवक की मौत

जर्जर राष्ट्रीय राजमार्ग में गड्ढे और ट्रक की चपेट में युवक की मौत

samacharvani.com
0

 


 राजपुर (बलरामपुर)

(समाचारवाणी) 

बलरामपुर जिले के राजपुर में आज राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर एक भीषण दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। राजपुर तहसील कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग में गड्ढे और खराब सड़क के कारण युवक का बाइक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर बाइक सवार गिर गया।इस दौरान पीछे से आ रही ट्रक से कुचलकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 -8111 का चालक परसा गुड्डी भदरापारा की ओर से बलरामपुर की ओर जा रहा था। राजपुर तहसील के सामने मुख्य मार्ग पर गड्ढे में बाइक लहरा कर गिर गई और पीछे से तेज ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हुई।

 ट्रक क्रमांक सीजी 15-2549 ने उसे कुचल दिया और ड्राइवर मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया, राजपुर पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है और मामले की विवेचना शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। उसे राजपुर में पहचान हेतु रखा गया है। इधर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में लेट लतीफी के कारण और मरम्मत कार्य में लापरवाही से कई मौतें हो रही हैं। 



सड़क निर्माण की गति धीमी, मनमाने दबाव का लग रहा आरोप

राजपुर नगर के मुख्य मार्ग में इन दोनों अपने फायदे के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के ठेकेदार को भ्रमित किया जा रहा है जिसके कारण मानकों के विपरीत सड़क निर्माण करने के दबाव के कारण भी सड़क निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। इधर बलरामपुर जिले के नागरिकों ने सड़क ठेकेदार और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को उच्च गुणवत्ता के सड़क निर्धारित मानक के अनुरूप ही बनाने का आग्रह किया है।क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण में तेजी लाकर मुख्य मार्ग में पानी का छिड़काव करने और गधों को भरने का भी निर्देश दिया है। यदि शीघ्र ही इस मार्ग में निर्माण के दौरान खराब सड़क और गड्ढे का ध्यान नहीं रखा गया तो सड़क दुर्घटनाएं खतरनाक स्थिति में पहुंच रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)