बलरामपुर
(समाचारवाणी)
बलरामपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरियों में जीवन दीप समिति की कार्यकारिणी सभा की बैठक का आयोजन खण्ड चिकित्सा अधिकारी तथा जीवन दीप समिति बरियों के अध्यक्ष डॉ. रमेश जायसवाल की उपस्थिति में किया गया। बैठक में अस्पताल के उन्नयन के लिए विभिन्न एजेण्डा पर समीक्षा उपरान्त कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।
उक्त बैठक में अस्पताल हेतु डिजिटल मॉनिटर, 1 नग कम्प्युटर, बाउण्ड्री वाल फेंसिंग, 4 नग रूम हीटर, 2 नग सीसीटीव्ही कैमरा खरीदी का कार्य करने, जीवन दीप समिति के अंतर्गत कार्य करने वाले कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण तथा अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा उपरांत प्रस्ताव पारित किए गए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरियों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा जीवन दीप समिति बरियों के सचिव डॉ. अवधेश साहू ने बताया कि खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुर डॉ. रमेश जायसवाल ने मरीजों के लिए ठण्ड से बचने हेतु अलाव की व्यवस्था करने, कम्बल उपलब्ध कराने तथा मरीजों को निर्धारित मीनू के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण भोजन प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इस बैठक में जनपद सदस्य श्री कमला प्रसाद, ग्राम पंचायत बरियों के सरपंच रविशंकर टेकाम, जनप्रतिनिधि मुकेश गुप्ता, अजय अग्रवाल, आर. एम. ए. श्रीमती लालसा भारद्वाज, सेक्टर सुपरवाइजर बरकत अली तथा मितानीन श्रीमति दशरी बाई आदि उपस्थित रहे।






