स्वदेशी, संस्कृति और प्रकृति संरक्षण का संदेश देता विशाल हिंदू सम्मेलन संपन्न

स्वदेशी, संस्कृति और प्रकृति संरक्षण का संदेश देता विशाल हिंदू सम्मेलन संपन्न

samacharvani.com
0

 


राजपुर

(समाचारवाणी)

कर्रा ग्राम स्थित शिव मंदिर ग्राउंड में आज  विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे हिन्दू एकता, स्वदेशी चिंतन, पर्यावरण संरक्षण तथा सामाजिक समरसता का ओजस्वी, प्रेरणादायी और राष्ट्रबोधक संदेश दिया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्वामी परमात्मानंद गिरी महराज  ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में पंच परिवर्तन के अंतर्गत परिवार प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी का आग्रह एवं सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर गहन और प्रेरक विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की वास्तविक शक्ति उसकी संस्कृति, संस्कार और सामूहिक एकता में निहित है!उन्होंने हिन्दु समाज सेअपने परिवार के रिश्ते को बचाने का सन्देश दिया एवं आग्रह किया कि हिन्दू परिवार मे कम से कम  चार संताने होने चाहिए तभी हिन्दू समाज शाशक्त होगा और बचेगा।सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप मे गंगा राम यादव उपस्थित रहे।




कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमति पुष्पा भगत ने किया।इस अवसर पर जिला संचालक मनोज गुप्ता सहित भाजपा के प्रदेश मंत्री शिवनाथ यादव , जिला भाजपा के महामंत्री संजय सिंह , जनपद अध्यक्ष विनय भगत , धरम सिंह , शशिकला भगत जी,श्री जगवंसी यादव, मनोज बंसल , प्रदीप जायसवाल , संतोष पाण्डेय,उदय यादव समेत भारी संख्या मे जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे!कार्यक्रम का सफल संचालन धर्मजागरण के जिला निधि प्रमुख अनिल गुप्ता ने किया।





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)