सुशासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटलबिहारी बाजपेयी को याद किया नागरिकों ने

सुशासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटलबिहारी बाजपेयी को याद किया नागरिकों ने

samacharvani.com
0

 


बलरामपुर

(समाचारवाणी)

अटल बिहारी वाजपेई  के 101 जयंती के अवसर पर नगर पंचायत राजपुर अटल परिसर में सुशासन दिवस एवं जयंती कार्यक्रम मनाया गया। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन दर्शन और सिद्धांतों राजनीति में सुचित्रा उच्च आदर्श को याद कर वक्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।



 कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई भारतीय राजनीति के चमकते सितारे थे जिन्होंने राजनीति और देश प्रेम में एक नया उदाहरण पेश किया।इस अवसर पर अटल परिसर में अटलजी की प्रतिमा पर पुष्प हार अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया।नगर पंचायत उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कार्यक्रम संचालित कर पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी को भारतीय राजनीति के युगदृष्टा और राजनीति में सुचिता का पक्षधर बताया।







नगर पंचायत द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा  के वरिष्ठ नेता  गौरीशंकर अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री  संजय सिंह एवं जिला कोषाध्यक्ष  प्रवीण अग्रवाल , जिला पंचायत सदस्य  रवि मरावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष  विनय भगत , नगर पंचायत अध्यक्ष धर्म सिंह, विधायक प्रतिनिधि शिव नाथ जयसवाल, मण्डल महामंत्री संतोष तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगवंशी यादव,  उमेश झा , संतोष पाण्डेय,अनिल तिवारी, मनोज बंसल, शुभम सोनी,नीरज शर्मा, गौरव उपाध्याय,राजेंद सिंह, बबलू यादव , रुद्र कुमार ठाकुर, गौरव उपाध्याय, अमित कश्यप, मनीष कश्यप , बीरेंद्र शर्मा, पंकज गुप्ता, पार्षद महेंद्र गुप्ता श्रीमति अंजू भगत, श्रीमती भगवती भगत , आशीष सोनी, शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  गौरीशंकर अग्रवाल रहे एवं मंच संचालन जिला महामंत्री  संजय सिंह  एवं आभार मंडल महामंत्री संतोष तिवारी  ने किया।





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)