पी.एम. विकास परियोजना का प्रशिक्षण अंजोरा दुर्ग में सम्पन्न

पी.एम. विकास परियोजना का प्रशिक्षण अंजोरा दुर्ग में सम्पन्न

samacharvani.com
0

 पी.एम. विकास परियोजना का प्रशिक्षण अंजोरा में सम्पन्न



  रायपुर

(समाचारवाणी न्यूज़)

दुर्ग जिला पंचायत संसाधन केन्द्र अंजोरा में दिनांक 20 जनवरी को पी.एम. विकास परियोजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला दुर्ग के वि.ख. दुर्ग, पाटन एवं धमधा के 12 सरपंचो ने हिस्सा लिया ।

भारत शासन की महत्वाकांक्षी परियोजना सामुदायिक रेडियो स्टेशन, सहयोगी रेडियो 91.2FM द्वारा आऊटटीम कार्यक्रम के तहत अंचल मे विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं, पंचायती राज संस्थाओ प्रशिक्षण संस्थाओ में पी. एम. विकास परियोजना का प्रचार प्रसार एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 जनवरी 2026 से आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज DPRC अंजोरा में नवनिर्वाचित सरपंचो की योजना में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा योजना का प्रचार प्रसार पंचायत स्तर पर करने हेतु उन्हें सामूहिक संकल्प दिलाया गया।

यहाँ यह उल्लेखनीय है कि अल्संख्यक समुदाय को सशक्त बनाने के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय की पहल पर प्रधानमंत्री विरासत संवर्धन परियोजना (पी. एम. विकास) प्रारंभ किया गया है। यह परियोजना सीखो और कमाओ,. उस्ताद, हमारी धरोहर, नई रोशनी, नई मंजिल योजनाओं का अभिशरण कार्यक्रम है।इस प्रशिक्षण के माध्यम से योजना परिचय, पात्रता और आवेदन, हमारी विरासत, हमारा गौरव, रेडियो चौपाल, संवाद, साक्षात्कार सफल हितग्रहियो का साक्षात्कार, हुनर हॉट के माध्यम से बाजार संपर्क स्थानीय कलाओं का महत्व,

निरन्तर जागरूकता जैसे कार्यक्रम शामिल किया गया है जिससे योजना की बारीकियो को अंचल के सभी लोगो तक पहुंचाकर सीधे हितग्राहियों को लाभावित किया जा सके।

रेडियो समन्वय कार्यक्रम के तहत रेडियो रायपुरिया द्वारा 60 सेंकट का रेडियो स्पाट प्रतिदिन प्रसारण भी किया जा रहा है। तथा आऊटरीच कार्यक्रमो के तहत, सहयोगी रेडियों द्वारा व्यापक जनसंपर्क अभियान एवं क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जागरूकता प्रशिक्षण एवं क्षमता वृद्धि कार्यक्रम में लाभांवित हितग्राहियों के साथ ही योजना में संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि का भी सहयोग लिया जा रहा है।

आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में डी.पी.आरसी अंजोरा के संकाय सदस्य श्री परमार जी, सुश्री प्रभा ध्रुव जी, सहयोगी रेडियों के केन्द्र निर्देशित महेन्द्र सिन्हा द्वारा उपस्थित नवनिवार्चित सरपंचो को पंचायतराज अधिनियम की जानकारी के साथ ही पी. एम. विकास योजना की बारीकियों को विस्तार पूर्वक बताया गया तथा पंचायत स्तर पर इसे प्रसारित करने हेतु आव्हान किया गया। आऊटरीच कार्यक्रम सहयोगी रेडियों द्वारा सतत संचालित किया जावेगा। आज के प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत भरदा के सरपंच श्रीमती सुनीता भारदीय, ग्राम पंचायत कोनारी के सरपंच श्रीमती गुंजेश्वरी साहू, ग्राम पंचायत बिरेक्षर के सरपंच श्रीमान इन्द्रजीत साहू, ग्राम पंचायत झोला. के सरपंच श्रीमती बसंती कौशल निषाद, ग्राम पंचायत मोहलई के सरपंच श्री नरेन्द्र निषाद, ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी. के सरपंच श्रीमती ललिता महेश निषाद, ग्राम पंचायत खपरी. के सरपंच श्रीमती अनुसुईया नारायण साहू, ग्राम पंचायत महमरा के सरपंच श्रीमती नर्मदा बाई ठाकुर, ग्राम पंचायत रसमड़ा. के सरपंच श्रीमती मोतिम बाल किशन निषाद, ग्राम पंचायत नगपुरा. के सरपंच श्रीमती सरोज भूपेन्द्र रिंगरी, ग्राम पंचायत कोल्हिापुरी के सरपंच ईश्वर प्रसाद साहू ग्राम पंचायत पीसेगांव के सरपंच श्रीमती द्रौपती देशमुख उपस्थित हुए अंत में सहयोगी रेडियों के कार्यक्रम संयोजक श्रीमती यामिनी हरमुख व जेन्डर इकवीटी फैलो ऑचल मानिकपुरी सभी का आभार व्यक्त किया ।


(Samachar vani news) 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)