मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक संपन्न

मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक संपन्न

samacharvani.com
0

 


अंबिकापुर

(समाचारवाणी)

मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव की अध्यक्षता में पॉचवी समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एस.आई.आर. को लेकर नियुक्त प्रभारियों के साथ ही कांग्रेस के सभी सांगठनिक ब्लॉक अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एक दल विशेष के द्वारा हाल ही में पार्टी कार्यकर्ताओं को सभी बूथ पर कांग्रेस के 50 वोट कटवाने के साथ ही अपने 50 अतिरिक्त वोट समायोजित करने के निर्देश दिये हैं। संभवतः इस कार्य में लगे अधिकारियों को भी इस बाबत् अनौपचारिक निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसके प्रति सतर्कता बरतनी है। 

उन्होंने बूथलेबल एजेंट को यह सलाह जारी किया है कि वे अपने बूथों पर बीएलओ से तालमेल कर दैनिक आधार पर आने वाली ऐसी सूचि का अवलोकन कर इस कवायद पर नजर रखें एवं ऐसी अनियमितताओं से जिला संगठन को तत्काल अवगत कराएं ताकि इसके विरुद्ध त्वरित कारवाई की जा सके। उन्होंने जिला संगठन के साथ ही ब्लॉक कार्यकारणी और मंडल कार्यकारणी के सभी सदस्यों को तत्काल उनके बूथ पर बीएलए के साथ नियुक्त कर कार्य सम्हालने का निर्देश भी दिया है। साथ ही उन्होंने पूरे जिले में नवगठित 94 बूथ पर तत्काल बीएलए नियुक्त करने का भी निर्देश दिया है। मसौदा सूचि में बडी संख्या में मतदाताओं के नाम विलोपित होने पर भी उन्होंने अपनी चिंता जाहिर की है। 

उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्रों के वितरण के समय प्रशासन के द्वारा जारी आंकडों में 99 प्रतिशत गणना प्रपत्रों को वितरित बताया गया था, लेकिन मसौदा सूचि जारी होने पर बडी संख्या में अनुपस्थित और अनमैप्ड कैटेगरी में मतदाताओं का नाम विलोपित किया गया जो इस पूरी प्रक्रिया पर प्रश्न खडा कर रहा है। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री श्री अमरजीत भगत ने कहा कि दावा आपत्ती के अंतिम 15 दिन के दौर में कांग्रेस के सभी बी0एल0ए0 के साथ ही संबंधित बूथ के कार्यकर्ता आम मतदाता के हित में सजग और सतर्कता के साथ कार्य करें। बैठक के संयोजन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को अगामी 2 दिनो के अंदर बूथ स्तर पर कार्यकारणी सदस्यों की नियुक्ती कर उनकी सूचि भेजने का निर्देश दिया।  बैठक को अम्बिकापुर विधानसभा प्रभारी श्री अजय अग्रवाल, लुंड्रा विधानसभा प्रभारी सोमेश्वर सिंह ने भी संबोधित किया। इस दौरान श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, श्री जे0पी0 श्रीवास्तव, श्री विक्रमादित्य सिंहदेव, श्री राजीव सिंह, श्री हेमंत सिन्हा, श्री विनय शर्मा, श्री राजनाथ सिंह, बलराम यादव, मो इस्लाम आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)