राजपुर (बलरामपुर)
समाचारवाणी
आज राजपुर विकासखंड के परसापानी में नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल सामरी विधायक श्रीमती उद्देशवरी पैकरा ने उपस्थित जनों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान, विकास कार्यों हेतु लगातार प्रयास कर रही है। किसी भी समस्या के समाधान के लिए उन्हें अवगत कराएँ। क्षेत्र वासियों के लिए लगातार मांगों, समस्याओं पर वे काम कर रही हैं।
कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक एवं अतिथियों का आत्मीय अभिनंदन किया गया। विधिवत पूजा अर्चना के साथ फीता काटकर इन्होंने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।परसापानी ग्राम में इन्होंने जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की।
कार्यक्रम में प्रदेश के मंत्री शिवनाथ यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष विनय भगत, जनपद उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल, सहित अन्य अतिथि ने उपस्थित जनों को सम्बोधित कर स्थानीय मांगो, समस्या पर संवाद किया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रवि मरावी,मंडल अध्यक्ष जगवंशी यादव, मंडल महामंत्री संतोष तिवारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय दुबे, परसापानी सरपंच एवं क्षेत्रीय सरपंच,उपसरपंच, पंच तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।





