मटर खाने पर 7 वर्षीय बच्चे को बनाया बंधक, रस्सी से बांधकर की मारपीट

मटर खाने पर 7 वर्षीय बच्चे को बनाया बंधक, रस्सी से बांधकर की मारपीट

samacharvani.com
0

 खेतों में लगे मटर खाने पर दी तालिबानी सजा। दो बच्चों को हाथ पैर बांधकर मारपीट करने पर शुरू हुईं जाँच, पुलिस ने किया मामला दर्ज़..



बलरामपुर

(समाचारवाणी)

 राजपुर के पास एक गांव में मटर खाने की सजा में दो बच्चों को हाथ पैर बांधकर पीटने की घटना सामने आई है। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। खेत में मटर तोड़कर खाने गए एक 7 वर्षीय मासूम बच्चे को बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट किए जाने का आरोप लगा है। पीड़ित बच्चे के पिता ने इस संबंध में राजपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार, 4 जनवरी 2026, रविवार दोपहर करीब 2 बजे, राजपुर थाना से लगभग 7 किलोमीटर दूर एक गांव में 7 वर्षीय बालक अपने एक साथी के साथ चाचा-चाची के घर जा रहा था। रास्ते में मटर की बाड़ी देखकर दोनों बच्चों ने मटर तोड़कर खा लिया। इसी दौरान खेत के मालिक ने दोनों बच्चों को देख लिया और उन्हें अपने घर ले गया। खेत मालिक ने दोनों बच्चों के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर मारपीट की। इनमें से एक बच्चा आरोपी के परिवार का बताया जा रहा है, जबकि दूसरा बच्चा पीड़ित परिवार का है। पीड़ित बच्चे के पिता का आरोप है कि उसके मासूम बेटे को बंधक बनाकर अमानवीय व्यवहार किया गया।पीड़ित पिता ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

मामले की हो रही जाँच..

इस मामले में राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि बच्चे के परिजनों द्वारा लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। आवेदन में उल्लेखित तथ्यों के आधार पर जांच कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)