एक सप्ताह में नेशनल हाईवे 343 नहीं सुधरा तो होगा चक्का जाम,आंदोलन

एक सप्ताह में नेशनल हाईवे 343 नहीं सुधरा तो होगा चक्का जाम,आंदोलन

samacharvani.com
0

    सरगुजा के लुंडरा क्षेत्र से आए जनप्रतिनिधियों ने सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर एक सप्ताह के अंदर अंबिकापुर रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग में मरम्मत नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी..


 अम्बिकापुर

(समाचारवाणी)

अम्बिकापुर–रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 343 की जर्जर हालत को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश अब खुलकर सामने आने लगा है। युवक कांग्रेस लुंड्रा के अध्यक्ष गंगा प्रसाद एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंपकर सड़क की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है।  एक सप्ताह के भीतर सड़क सुधार शुरू नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन, चक्का जाम एवं भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।

ज्ञापन में बताया गया कि एनएच 343 छत्तीसगढ़ और झारखंड को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है। इस सड़क पर

सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और भारी धूल के कारण दो पहिया, चार पहिया वाहनों एवं भारी वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे जनहानि हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर यात्रा करना जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है और खराब सड़क के कारण व्यापार भी लगभग ठप हो चुका है।



ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि सड़क निर्माण के लिए 3 साल पूर्व दो हिस्सों में टेंडर हो चुका है।वन विभाग द्वारा एनओसी भी जारी की जा चुकी है। फिर भी निर्माण की बेहद धीमी गति चिंता का विषय है। नियमानुसार निर्माण एजेंसी की  जिम्मेदारी है कि जब तक सड़क निर्माण पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक मार्ग को चलने योग्य बनाए रखे, लेकिन ठेकेदार द्वारा न तो सड़क सुधार किया जा रहा है और न ही धूल नियंत्रण के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

विशेष रूप से ग्राम सोनपुर से असोला, रजपुरी, भकुरा एवं परसा हसुली तक सड़क की हालत अत्यंत खराब है। इन क्षेत्रों में निर्माण भी शुरू नहीं हुआ है।ग्रामीणों का कहना है कि इन गांवों के लोगों को व्यवसाय, स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए प्रतिदिन अम्बिकापुर आना-जाना करना पड़ता है, लेकिन खराब सड़क के कारण उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।


ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सड़क सुधार की मांग करते हुए कहा है कि यदि एक सप्ताह के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय मोड़, ग्राम भकुरा में धरना-प्रदर्शन, चक्का जाम एवं भूख हड़ताल जैसे आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सूरज यादव,गलेंद्र यादव,अतुल गुप्ता,अभय तिवारी,पवन सिंह,लालू प्रसाद यादव,जितेंद्र पटेल,कामेश्वर देव,प्रताप सिंह सहित अन्य शामिल थे।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)